Affordable Electricity Connection for Farmers at Just 55 Paise per Unit in Bhojpur बिजली विभाग पंचायत स्तर पर कैंप लगा दे रहा कृषि कनेक्शन, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsAffordable Electricity Connection for Farmers at Just 55 Paise per Unit in Bhojpur

बिजली विभाग पंचायत स्तर पर कैंप लगा दे रहा कृषि कनेक्शन

-कृषि कनेक्शन लेने पर महज 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली बिल का करना होता है भुगतान, बीते पांच मई को जून माह के अंत

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 14 May 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग पंचायत स्तर पर कैंप लगा दे रहा कृषि कनेक्शन

-कृषि कनेक्शन लेने पर महज 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली बिल का करना होता है भुगतान आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में पंचायत स्तर पर बिजली विभाग की ओर से कैंप लगा कृषि कनेक्शन दिया जा रहा है। बीते पांच मई से जून माह के अंत तक जिले की सभी पंचायतों में दो दिन कृषि कनेक्शन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी के आरा डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में आवेदकों को सुविधा के अनुसार प्रत्येक पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अब तक मात्र 138 किसानों की ओर से ही कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है।

किसानों को कैंप का लाभ लेना चाहिए। आज गुरुवार को फरना, सकड्डी, बिरमपुर, महुली, कारीसाथ, सरथुआ और पंडुरा पंचायत में कैंप आयोजित किया जाना है। वहीं 16 मई को मखदुमपुर, डुमरा, मसाढ़, सोनपुरा, रामासांढ़, गजियापुर, चंदा व भदवर पंचायत में कैंप लगेगा और 17 मई को पिरौटा, नवादाबेन, उदवंतनगर, संदेश, गुंडी पूर्वी, दौलतपुर व धन्डीहा पंचायत में कैंप आयोजित है। किसान कृषि कार्य को लेकर नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड, जमीन से जुड़े कागज (खेसरा) और फोटो लेकर नजदीकी कैंप में आवेदन कर सकते हैं। कैंप में उपलब्ध कर्मी की ओर से तत्काल आपके आवेदन को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसान सुविधा ऐप्प, विभागीय वेबसाइट व नजदीकी बिजली कार्यालय से संपर्क कर कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग की ओर से पटवन कार्य की दर 6.74 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए 6.19 रुपये प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली महज 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।