Hindi Newsबिहार न्यूज़An elderly man died of a heart attack in a moving train he died in front of his wife and son

चलती ट्रेन में हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत, पत्नी-बेटे के सामने चली गई जान

वैशाली के पातेपुर में चलती ट्रेन में हार्ट अटैक से 65 साल के फगुनी रजक की मौत हो गई थी। वो आंख का ऑपरेशन कराकर नेपाल से पत्नी और बेटे के साथ लौट रहे थे। रक्सौल में मिथिला एक्सप्रेस की जेनरल बोगी में सवार हुए थे। मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने उनके शव को उतारा।

sandeep हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरTue, 14 Jan 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on

बीते कुछ सालों से हार्ट अटैक से मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है। दिल का दौरा पड़ने से मौत की घटना चलती ट्रेन में घटी। जब रक्सौल से हावड़ा जा रही 13022 मिथिला एक्सप्रेस में मंगलवार को वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर के फगुनी रजक (65) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। वे अपनी पत्नी, साला और बेटे के साथ नेपाल से रक्सौल के रास्ते मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। रक्सौल में मिथिला एक्सप्रेस की जेनरल बोगी में सवार हुए थे। मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने उनके शव को उतारा।

हालांकि, परिजनों के पोस्टमार्टम से इंकार के बाद पुलिस ने शव को पत्नी कौशल्या देवी को सौंप दिया। परिजन निजी एंबुलेंस से शव लेकर गांव चले गए। कौशल्या देवी ने बताया कि पति का नेपाल के लहान में आंख का ऑपरेशन कराया था। वहीं से लौट रहे थे। रक्सौल में मिथिला एक्सप्रेस में सवार हुए। उस वक्त तक सब ठीक था। चकिया स्टेशन पहुंचने से पूर्व पति के सीने में अचानक तेज दर्ज शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें:भाई की मौत से आहत बहन ने भी फांसी लगाकर जान दी, दोनों की एक साथ उठी अर्थी

जबतक वे लोग कुछ समझ पाते, तबतक चकिया से ट्रेन खुल गयी। उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसकी सूचना टीटीई को दी गई। चकिया से ट्रेन के बढ़ते ही पति की मौत हो गयी। ट्रेन में यात्री की मौत की खबर से हड़कंप मच गया। पत्नी और बेटे के सामने ही बुजुर्ग की जान चली गई। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें