पाकिस्तान से तनाव के बीच पटना से 3 शहरों की एक-एक फ्लाइट रद्द, जानिए कब रहेगा बैन?
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच पटना से चंडीगढ़, हिंडन और भुवनेश्वर की एक-एक उड़ान 15 मई तक रद्द रहेगी। टिकट बुकिंग एप पर भी फिलहाल 15 तक इन विमानों में बुकिंग का विकल्प नहीं है।

पटना से चंडीगढ़, हिंडन और भुवनेश्वर की एक-एक उड़ान 15 मई तक रद्द रहेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच इन उड़ानों को दस मई के लिए रद्द कर दिया गया था। टिकट बुकिंग एप पर भी फिलहाल 15 तक इन विमानों में बुकिंग का विकल्प नहीं है। शनिवार को भी इन विमानों को रद्द रखा गया है। 15 मई तक रद्द विमानों में 6ई 6494 चंडीगढ़ -पटना- भुवनेश्वर, 6ई 6485 चंडीगढ़ -पटना- भुवनेश्वर और एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स 1591/ 1591 कोलकाता पटना हिंडन रद्द रही।
विमानन कंपनियों की ओर यात्रियों को किराये का फुल रिफंड दिया जा रहा है। शनिवार को भी 1700 यात्रियों ने विभिन्न माध्यमों से हवाई टिकट रद्द कराये। यात्रियों ने चंडीगढ़, अहमदाबाद, दिल्ली व अन्य शहरों का टिकट रद्द कराया है। गर्मी की छुट्टियों को लेकर सपरिवार यात्रा का टिकट भी अधिकतर यात्रियों ने रद्द कराया है। हालांकि शाम छह बजे के बाद टिकटों के रद्द कराने की रफ्तार कम हो गई।
दोपहर दो बजे तक 1500 यात्रियों ने ऑनलाइन माध्यमों से टिकट रद्द कराया था। इनमें अधिकतर कनेक्टिंग टिकट शामिल थीं। दुबई, अबुधाबी के लिए भी लगभग 13 यात्रियों ने टिकट रद्द कराई है।