Hindi Newsबिहार न्यूज़Ambulance workers on strike in Muzaffarpur The attendants are in trouble the patient is in trouble know the reason

मुजफ्फरपुर में हड़ताल पर एंबुलेंसकर्मी; तीमारदारों के छूटे पसीने, मुश्किल में मरीज, जानें क्या है वजह

नए एजेंसी में पुराने एंबुलेंसकर्मियों को समायोजित नहीं किए जाने के विरोध में मुजफ्फरपुर में एंबुलेंसकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते मरीजों और तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

sandeep हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, संवाददाताFri, 1 Nov 2024 01:57 PM
share Share

मुजफ्फरपुर में नई एजेंसी में समायोजन नहीं होने पर जिलेभर के एंबुलेंस कर्मी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिला एंबुलेंस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मो. मुस्लिम ने बताया कि नई एजेंसी ने पहले से काम कर रहे एंबुलेंसकर्मियों जिसमें ड्राइवर से लेकर तकनीशियन तक शामिल हैं, उनका समायोजन नहीं किया। हम लोगों ने समायोजन के लिए पहले भी प्रदर्शन किया था। इसके बाद जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से मौखिक रूप आश्वासन मिला था कि पहले से काम कर रहे एंबुलेंस कर्मियों का समायोजन कर दिया जायेगा।

लेकिन अब तक नई एजेंसी और स्वास्थ्य समिति की तरफ से हम लोगों को वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया है। समायोजन नहीं होने के विरोध में एंबुलेंस कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। जिले में 72 एंबुलेंस चलती हैं। जिसमें 32 का संचालन निजी एजेंसी और बाकी का स्वास्थ्य समिति करती है। लेकिन सभी में चालक और तकनीशियन को वेतन एजेंसी के द्वारा ही दिया जाता है। 30 अक्टूबर को पुरानी एजेंसी से करार खत्म हो गया है और नई एजेंसी को सरकार ने एंबुलेंस संचालन का जिम्मा दिया है।

उधर एंबुलेंस की हड़ताल से मरीज परेशान रहे। मरीजों को अस्पताल आने के लिए निजी गाड़ी और ऑटो लेना पड़ रहा है। सदर अस्पताल से पीएचसी तक और एसकेएमसीएच तक मरीज परेशान रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें