Hindi Newsबिहार न्यूज़agricultural roadmap changed Bihar CM Nitish told agricultural equipment from many states in Patna

कृषि रोडमैप से कैसे बदली बिहार की सूरत, सीएम नीतीश ने बताया; कई राज्यों के कृषि यंत्र पटना में

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। हमारी सरकार से पहले किसानों एवं कृषि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSun, 1 Dec 2024 10:03 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कृषि क्षेत्र की विकास योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है। कृषि क्षेत्र में काफी काम हुआ है। किसानों के हित के लिए कई कदम उठाए गए हैं। हमारी सरकार ने राज्य में कृषि रोडमैप बनाया और कृषि विकास कार्यक्रम चलाये, जिससे फसलों, फलों एवं सब्जियों के उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि हुई।

मुख्यमंत्री शनिवार को गांधी मैदान में चार दिवसीय राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेले (एग्रो बिहार 2024) का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। हमारी सरकार से पहले किसानों एवं कृषि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को गुमराह किया, अब नहीं जीतेंगे; बीजेपी पर भड़के तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि मेले का आयोजन बहुत पहले से हमलोग करा रहे हैं। नवंबर 2005 में सरकार में आने के बाद से कृषि क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद मेले का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया और विभिन्न लाभुकों के बीच सांकेतिक रूप से कृषि यंत्रों का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। विभिन्न लाभुकों ने भी मुख्यमंत्री को पेंटिंग्स भेंटकर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:बापू का नाम लेते हैं, दिल में गोडसे को रखते हैं; नीतीश कुमार पर तेजस्वी का तंज

मेले में एक दर्जन से अधिक राज्यों के प्रतिनिधि शामिल

कृषि विभाग द्वारा 29 नवम्बर से 2 दिसम्बर, 2024 के बीच चार दिवसीय कृषि यांत्रिकरण प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला पूर्वी भारत का सबसे बड़ा यांत्रिकरण मेला है। वर्ष 2011 से हर वर्ष कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस राज्य-स्तरीय कृषि यांत्रिकरण प्रदर्शनी एवं मेले में 125 से अधिक स्टॉल लगाए गये हैं। इस प्रदर्शनी में बिहार के अलावे दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के कृषि यंत्र निर्माता भाग ले रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें