Hindi Newsबिहार न्यूज़after uttar pradesh bahraich now wolfves attack in bihar gaya district

Wolf Attack : यूपी के बाद बिहार में भेड़िया आया? इस किले में आशियाना बना कइयों पर अटैक; गांव वालों ने एक को मार डाला

गांव में रहने वाले सतीश कुमार ने कहा कि भेड़ियों ने चार लोगों को जख्मी किया है और इनमें एक महिला भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सूरज ढलने के बाद यह भेड़िये झुंड में आते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, गयाTue, 3 Sep 2024 03:31 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बहराइच में अभी भेड़ियों का आतंक खत्म नहीं हुआ है। इस बीच बिहार में भी अब भेड़ियों की तरह दिखने वाले जानवरों की वजह से लोग खौफ में आ गए हैं। दरअसल गया जिले एक गांव में लोग इस जानवर को भेड़िया बता रहे हैं और उससे सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिले के खीजासराय के मकसूदपुर गांव में भेड़िये की तरह दिखने वाले जंगली जानवर ने दहशत फैला रखी है। इन जानवरों ने कुछ लोगों पर अटैक भी किया गया है। 

मकसूदपुर में एक पुराना खंडहरनुमा किला है। इलाके के लोगों का कहना है कि इसी किले को भेड़ियों ने अपना ठिकाना बना रखा है। बताया जाता है कि यह किला करीब 300 साल पुराना है। इलाके के लोगों को गांव के आसपास इन जानवरों की मौजूदगी की खबर है और वो सतर्क रहने की कोशिश कर रहे हैं। वन विभाग को भी इस बारे में सूचना दी जा चुकी है। 

गांव वालों के मुताबिक, बीते रविवार को भेड़िये ने एक ग्रामीण पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया था। कई मवेशियों पर भी भेड़ियों ने हमला किया है। यह भी कहा जा रहा है कि भेड़ियों के आतंक से परेशान गांव वालों ने एक जानवर को पीट-पीट कर मार डाला है। 

जंगली जानवर के हमले में गांव की एक महिला चिंता देवी जख्मी हो गई थीं। चिंता देवी ने बताया है कि जब वो घर के बाहर पानी लेने के लिए निकली थीं तब भेड़िये ने उनपर हमला किया था। चिंता देवी ने बताया कि भेड़िये ने उनके चेहरे और हाथ पर हमला किया था। जब उन्होंने शोर मचाया तो कुछ लोग वहां पहुंच गए और भेड़िया वहां से भाग खड़ा हुआ था।

गांव में रहने वाले सतीश कुमार ने कहा कि भेड़ियों ने चार लोगों को जख्मी किया है और इनमें एक महिला भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सूरज ढलने के बाद यह भेड़िये झुंड में आते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं। बहराइच में भेड़ियों द्वारा 10 लोगों की हत्या की खबर सामने आने के बाद यहां के लोग दहशत में हैं और अंधेरा घिरने के बाद यहां के लोग लाठी-डंडे और अपने पारंपरिक हथियार के साथ अपनी सुरक्षा के लिए बाहर निकल पड़ते हैं। 

गया के जिला वन अधिकारी शशि कांत कुमार ने कहा कि जिस जगह पर जंगली जानवर के आने की सूचना मिली है वहां पर एक क्विक रेस्पॉन्स टीम को वेटनरी चिकित्सक के साथ भेजा गया है। शुरुआती जांच में और ग्रामीणों पर पाए गए जख्म से ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों पर लोमड़ियों ने हमला किया है। ऐसा प्रतित होता है कि वो खाने की तलाश में यहां आए थे। किला के बाहर एक पिंजरा रखा गया है और वन विभाग की टीम वहां कैंपेन कर रही है। गांव वालों को भी कहा गया है कि वो दहशत में ना रहें। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में खूनी भेड़िये लगातार आतंक फैला रहे हैं। इनके हमले में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। वन विभाग यहां लगातार भेड़ियों पर काबू पाने में जुटा हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें