Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़After RJD JDU former MP Devendra Prasad Yadav will join Jansuraj will attend in the presence of Prashant Kishore

RJD-JDU के बाद जनसुराज का दामन थामेंगे पूर्व सांसद देवेंद्र प्रसाद यादव, पीके की मौजूदगी में होंगे शामिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे देवेंद्र प्रसाद यादव जनसुराज का दामन थामेंगे। और मंगलवार को समाजवादी समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसमें राज्य भर से उनके कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे। आपको बता दें देवेंद्र यादव पांच बार झंझारपुर से सांसद रह चुके हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 26 Aug 2024 02:37 PM
share Share

बिहार की सियासत का बड़ा नाम देवेंद्र प्रसाद यादव अब जनसुराज का दामन थामेंगे। मगंलवार को ज्ञान भवन में समाजवादी समागम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जनसुराज की सदस्यता लेंगे। और दोनों का संयुक्त संबोधन भी होगा। देवेंद्र प्रसाद जनसुराज के पूरे बिहार में चल रहे अभियान में सहयोग करेंगे। देवेंद्र यादव ने मंगलवार को पूरे प्रदेश के अपने कार्यकर्ताओं को समागम में हिस्सा लेने के लिए पटना बुलाया है।

आपको बता दें इससे पहले देवेंद्र यादव आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। और अब जनसुराज के साथ जुड़ने जा रहे हैं।

देवेंद्र यादव झंझारपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं। 1989, 1991 और 1996 में जनता दल, 1999 में जदयू ओर 2004 में आरजेडी के टिकट पर झंझारपुर से सांसद रह चुके हैं। एचडी देवेगौड़ा की सरकार मे केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री थे। उन्होने समाजादी जनता दल डेमोक्रेटिक का गठन किया था, जिसका राजद में विलय हो गया था।

ये भी पढ़े:बिहार की 243 सीटों पर लड़ेगी जनसुराज, 40 सीट पर महिला उम्मीदवार: प्रशांत किशोर

आपको बता दें जनसुराज से लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है। इससे पहले बिहार के कई रिटायर आईएएस और आईपीएस अफसर भी जनसुराज का हिस्सा बन चुके हैं। 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी के गठन का ऐलान किया जाएगा। प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि जनसुराज 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कम से कम 40 महिलाओं को उम्मीदवार बनाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें