Hindi Newsबिहार न्यूज़After Chhath flight fare to Delhi crosses Rs 30000 coming to Patna becomes cheaper

छठ के बाद दिल्ली का फ्लाइट किराया 30 हजार के पार, पटना आना हुआ सस्ता

छठ महापर्व का समापन होने के बाद बिहार से वापस दूसरे प्रदेश में काम पर लौटने वाले लोगों की भारी भीड़ है। बड़ी संख्या में लोग बसों और ट्रेनों के साथ विमान में भी सफर कर रहे हैं। इस कारण पटना से दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट का किराया 30 हजार के पार पहुंच गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 Nov 2024 08:54 AM
share Share
Follow Us on

दिवाली और छठ पूजा के बाद बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों के किराये आसमान पर पहुंच गए हैं। मुंबई रूट पर किराया पहले ही 30 हजार के आकंड़े को पार कर गया। अब पटना से दिल्ली की फ्लाइट का भाड़ा भी 30 हजार रुपये के ऊपर पहुंच गया है। 9 नवंबर शनिवार को दिल्ली रूट पर न्यूनतम किराया 15 हजार, तो अधिकतम 30,200 रुपये है।

विमान यात्रा विशेषज्ञों की मानें तो पटना से दिल्ली का यह किराया अब तक का सबसे ज्यादा है। पहली बार इस रूट पर विमान किराये ने 30 हजार के आंकडे़ को पार किया है। वहीं, छठ पूजा के बाद काम पर लौटने वालों की भीड़ के चलते बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई और अहमदाबाद व अन्य मार्गों पर एक हफ्ते तक विमान किराया आसमान छूता रहेगा।

पटना आने का किराया सस्ता हुआ

दूसरी तरफ, मांग घटते ही दिल्ली से पटना का फ्लाइट किराया कम हो गया है। दिल्ली से पटना का न्यूनतम टिकट 4300 पर पहुंच गया है। हालांकि मुंबई-पटना मार्ग पर 12 नवंबर के बाद ही महंगे किराये से राहत की उम्मीद है। बता दें कि छठ पूजा खत्म होने के बाद पटना आने वाले विमानों में अब टिकट की मारामारी नहीं है।

ये भी पढ़ें:बिहार से दिल्ली का सफर होगा आसान, पटना समेत इन शहरों से चलेंगी लग्जरी बसें

स्पेशल ट्रेनें बनेंगी सहारा

रेलवे ने छठ के बाद स्पेशल ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया है। ये यात्रियों का सहारा बनेंगी। संपूर्ण क्रांति क्लोन, वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें भी फुल हो चुकी हैं। हालांकि दर्जनों स्पेशल ट्रेनें अब भी हैं जिनमें टिकट उपलब्ध हैं। रेलवे अफसरों की ओर से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन स्पेशल ट्रेनों को प्रचारित किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें