Hindi Newsबिहार न्यूज़Adani electricity company Ambani chip in smart meter defrauding the people of Bihar Akhilesh Prasad

अडानी की बिजली कंपनी, स्मार्ट मीटर में अंबानी की चिप, बिहार की जनता को लगा रही चूना: अखिलेश प्रसाद

राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस जन आंदोलन के दौरान भभुआ में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने कहा कि स्मार्ट मीटर जनता को लूट रहे हैं। जिसमें चिप अंबानी की, और बिजली कंपनी अडानी की हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, भभुआSat, 5 Oct 2024 10:24 PM
share Share

बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के दौरान शनिवार को भभुआ के लिच्छवी भवन में आमसभा आयोजित की गई। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार सरकार घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाकर आम जनता का दोहन और उनकी गाढ़ी कमाई को चूना लगा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी अडानी की है, और प्रीपेड स्मार्ट मीटर में चिप अंबानी की लगाई गई है।

अखिलेश प्रसाद ने कहा कि बिहार में चार कंपनियां स्मार्ट मीटर लगा रही हैं। इन कंपनियों का कार्यालय किसी जिले में नहीं है। पहले जब सामान्य मीटर लगा था, और बिजली में खराबी आती थी। तब लोग विद्युत बोर्ड के जिले में स्थित कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराकर समस्या का समाधान करा लेते थे। अब अगर स्मार्ट मीटर खराब हो गया, तो उसे ठीक करने में कई दिनों तक घरों की बिजली गुल रहेगी। बिहा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी केसंभावित उम्मीदवारों से स्मार्ट मीटर के खिलाफ आम जनता के बीच जनजागरण अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी।

ये भी पढ़ें:आरजेडी का 'मीटर' तोड़ आंदोलन, राजद विधायक ने हथौड़े से तोड़े स्मार्ट मीटर

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर आमजनता भ्रटाचार, लूट और महंगाई के खिलाफ एक साथ खड़ी हो गई, तो देश में कांग्रेस की 1990 वाली फिर सरकार बनेगी। उन्होंने नीतीश और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार और केंद्र की सरकार सोची- समझी रणनीति के तहत देश में महंगाई लाकर आम जनता को लूटने का काम कर रही है। जब तक सरकार स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनियों को नहीं हटाएगी कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।

इस मौकै पर स्थानीय सांसद मनोज कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया और कहा कि जबसे हम चुनाव जीते हैं, गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। अभी तक लोगों की 50 प्रतिशत समस्याओं का समाधान हो रहा है। जब सरकार बदलेगी तो 100 प्रतिशत समस्याओं का समाधान होने लगेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस द्वारा शुरू किए अभियान से जुड़कर इस जटिल समस्या से मुक्ति पाने की अपील की।

ये भी पढ़ें:बिहार में स्मार्ट मीटर पर सियासत, तेजस्वी ने सरकार से 13 सवालों के मांगे जवाब

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि मोदी और नीतीश की सरकार में लूट की खुली छूट है। कांग्रेस की सरकार में भी महंगाई होती थी, लेकिन सरकार त्वरित कार्रवाई करते हुए कम करती थी। आज सरसों तेल का दाम डेढ़ सौ रुपए लीटर से पार है। डीजल और पेट्रोल का दाम भी आसमान पर है। हमारे नेता राहुल गांधी आम लोगों को महंगाई और भ्रटाचार से मुक्ति दिलाने के लिए लुटेरों के सामने सीना तानकर खड़े हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें