बिहार के सरकारी अस्पताल में युवक की मौत के बाद आंख गायब, डॉक्टर बोले- चूहा खा गया
पटना के एनएमसीएच अस्पताल में गोली लगने से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन ने उसकी एक आंख गायब होने का आरोप लगाया है। डॉक्टरों का कहना है कि मृतक की आंख चूहे खा गए।
बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक पटना के एनएमसीएच में एक मरीज की मौत के बाद उसकी आंख गायब हो गई। परिजन ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने उसकी आंख निकाल ली। वहीं, डॉक्टर ने अजीबो-गरीब बयान देते हुए कहा कि मृतक की आंख चूहा खा गया। यह मामला पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) का है। शनिवार को इस मामले पर अस्पताल में लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि गोली लगने से गंभीर घायल होने के बाद परिजन युवक को लेकर अस्पताल आए थे। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची आलमगंज पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और घटना की छानबीन का आश्वासन दिया। दरअसल नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र का रहने वाला करीब 30 वर्षीय युवक फंटूश कुमार को गोली लगने के बाद 14 नवंबर को एनएमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया था ।जहां इलाज के दौरान 15 नवंबर को उसकी मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे तो देखा कि युवक का एक आंख गायब है। इसके बाद डाक्टर पर आंख चोरी का आरोप लगा परिजन हंगामा करने लगे। आईसीयू में तैनात डॉक्टरों कहना है कि ऐसा लगता है कि युवक की मौत के बाद चूहे ने आंख निकाल ली है। मामले की जांच की जा रही है।