Hindi Newsबिहार न्यूज़action on two circle officers when they did not work properly during Bihar Land Survey

Bihar Land Survey : बिहार में जमीन सर्वे के बीच आवेदनों को लटकाना पड़ा महंगा, राजस्व विभाग ने दो CO को थमाया नोटिस

Bihar Land Survey : राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में स्थिति ऐसी आई है कि ऑनलाइन आवेदन को सरैया सीओ अंकित कुमार व साहेबगंज सीओ अलका कुमारी ने 90 दिनों तक नकल देना तो दूर आवेदन को देखना भी मुनासिब नहीं समझा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमThu, 12 Sep 2024 09:47 AM
share Share

बिहार में एक तरफ विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर डिजिटल खतियान के हस्ताक्षरित नकल के लिए आवेदनों की बाढ़ आ गई है, दूसरी तरफ अंचलाधिकारियों ने ऐसे आवेदनों को लटकाना शुरू कर दिया है। राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में स्थिति ऐसी आई है कि ऑनलाइन आवेदन को सरैया सीओ अंकित कुमार व साहेबगंज सीओ अलका कुमारी ने 90 दिनों तक नकल देना तो दूर आवेदन को देखना भी मुनासिब नहीं समझा। इस स्थिति को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अंचलाधिकारियों के रवैये पर गहरी नाराजगी जतायी है और प्रथम चरण में जिले के दो सीओ को कार्रवाई की नोटिस थमा दी है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर आ रही समस्याओं की समीक्षा कर रहा है। इसमें पाया गया है कि लोगों ने डिजिटल खतियान की सत्यापित प्रति के ऑनलाइन आवेदन बड़ी संख्या में दिए हैं, लेकिन सीओ स्तर से निपटारा नहीं हो रहा है। इस कड़ी में संयुक्त सचिव ने सरैया और साहेबगंज सीओ को विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए नोटिस भे है।

संयुक्त सचिव ने कहा है कि सत्यापित प्रति के सरैया में 39 व साहेबगंज में डेढ़ दर्जन ऑनलाइन आवेदन 90 दिनों से अधिक लंबित पाए गए हैं। हैरानी की बात है कि इन आवेदनों का अवलोकन तक नहीं किया गया है। संयुक्त सचिव ने दोनों सीओ से पूछा है कि क्यों न लापरवाही पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाए। दो सीओ को नोटिस के बाद अंचल कार्यालयों में हड़कंप मच गया है। सभी अंचल कार्यालय में डिजिटल अभिलेख के सत्यापित प्रति के सैकड़ों आवेदन लंबित हैं, जिन्हें सीओ निष्पादित नहीं कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें