Hindi Newsबिहार न्यूज़A young man eloped with friend wife got married in court sent a video girlfriend said I eloped with her

दोस्त की पत्नी को ले उड़ा युवक, कोर्ट में शादी रचा भेजा वीडियो; प्रेमिका बोली- मैं इन्हें भगा लाई

  • मोतिहारी के केसरिया थाने के प्रेम यादव और तुरकौलिया थाने के बेरिया निवासी धीरज कुमार के बीच सालों से गहरी दोस्ती थी। दोनों एक दूसरे घर आते जाते रहते थे। प्रेम यादव ने धीरज की पत्नी खुशबु को भगा लिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
दोस्त की पत्नी को ले उड़ा युवक, कोर्ट में शादी रचा भेजा वीडियो; प्रेमिका बोली- मैं इन्हें भगा लाई

बिहार के पूर्वी चंपारण में दोस्ती में दगा की एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। कभी दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी। लेकिन अब उसी दोस्ती पर लोग अंगुली उठा रहे हैं। एक दोस्त ने दूसरे के साथ का ही ऐसा किया है। दरअसल मामला ऐसा है कि एक दोस्त ने दूसरी की बीवी को ही प्रेम जाल में फंसा कर उड़ा लिया। इतना ही नहीं मित्र की बीवी से कोर्ट मैरेज कर वीडियो भी जारी कर दिया है जिसमें पत्नी अपने असली पति को ही विलेन बता रही है। पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला केसरिया थाना के तुरकौलिया गांव का है।

मोतिहारी के केसरिया थाने के प्रेम यादव और तुरकौलिया थाने के बेरिया निवासी धीरज कुमार के बीच सालों से गहरी दोस्ती थी। दोनों एक दूसरे घर आते जाते रहते थे। धीरज ने प्रेम यादव को ट्रक चलाना सिखाया और उसके लिए हमेशा अच्छा सोचता था। लेकिन प्रेम की बुरी नजर धीरज की पत्नी खुशबु पर गर गई थी। धीरे-धीरे उसने खुशबु के साथ नजदीकी बढ़ा ली और धीरज के नहीं रहने पर आने जाने लगा। अचानक प्रेम और खुशबु गायब हो गए।

ये भी पढ़ें:भाभी की बहन के लिए दरिंदा बना देवर, शादी से मना करने पर कर दिया खौफनाक कांड

कुछ दिनों बाद जब एक वीडियो इलाके में वायरल हुआ तो असलियत का खुलासा हुआ कि प्रेम यादव खुशबु को लेकर भाग गया है। बताया जाता है कि दोनों ने मुजफ्फरपुर के सरैया स्थित एक मंदिर में शादी रचाई और फिर कोर्ट मैरिज भी किया। सोशल मीडिया पर उनका शपथ पत्र भी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों ने मर्जी से शादी की बात स्वीकार किया है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी और RSS पर ये दो शब्द बोल कर फंसे कन्हैया कुमार, थाने में शिकायत

वायरल वीडियो में खुशबु कह रही है कि वह अपनी मर्जी से प्रेम के साथ आई है। उसने ही प्रेम को भगाया है। वीडियो में दोनों साथ दिख रहे हैं और खुशबु की मांग में नई दुल्हन की तरह सिंदूर भरा है। इस मामले में अगर कुछ ऐसा वैसा होता है तो खुशबु के घर वाले ही जिम्मेदार होंगे। उसने सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। केसरिया थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें