Hindi Newsबिहार न्यूज़A speeding truck crushed two brothers, they died on the spot Uproar over demand for compensation chased away by police

तेज रफ्तार ट्रक ने दो भाइयों को रौंदा, मौके पर मौत; मुआवजे की मांग पर हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा

वैशाली जिले के हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत पर लोगों ने बवाल किया। जिसक बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी नोकझोंक हो गई। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा।

sandeep हिन्दुस्तान, वैशालीTue, 21 Jan 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार ट्रक ने दो भाइयों को रौंदा, मौके पर मौत; मुआवजे की मांग पर हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा

वैशाली जिले में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत पर लोगों ने जमकर हंगामा किया, और रोड जाम कर दी। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने बवाल काटा। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ा। जिसमें लोगों ने चोटें लगने की बात कही है। घटना हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक की है। जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को युवकों को रौंद दिया। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान शंकर पासवान और बैजू पासवान के रूप में हुई है। मृतक जंदाहा थाना क्षेत्र के सलाहा गांव के रहने वाले थे, और सगे भाई थे। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। जिसके बाद घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए लोगों को खदेड़ा।

ये भी पढ़ें:जीप के धक्के से पति-पत्नी की मौत, बेटे को ITI परीक्षा दिलाने गए थे मां-बाप
ये भी पढ़ें:बाइक ठीक से चलाएं, मधुबनी में जीप की ठोकर से साला के साथ दो बहनोई की भी मौत

ग्रामीणों का कहना है कि वो मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन पुलिस जबरन शवों को ले जा रही थी। जिसका लोग विरोध कर रहे थे। इसी बात पर पुलिस से लोगों की कहासुनी हो गई। जो बवाल में तब्दील हो गई। फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें