चलती कार में दोस्त को आंख के पास गोली मारी, सड़क पर डेड बॉडी फेंक भागने की कोशिश; बिहार में खौफनाक कांड
बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे आरएन कॉलेज के पिछला गेट स्थित मैदान के पास कार में ही दोस्त ने बिल्कुल करीब से दाहिने आंख के नीचे गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद कार में बैठे अन्य दोस्त लोग कार से नीचे शव फेंककर चौहट्टा के तरफ भागने लगे।

बिहार में चलती कार में मर्डर हुआ है। वैशाली जिले के हाजीपुर में कार में मर्डर के बाद अपराधी डेड बॉडी को सड़क पर फेंक कर भागने की फिराक में लग गए। लेकिन पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और एक आरोपी को पकड़ लिया है। हाजीपुर में नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पिछला गेट स्थित मैदान में बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे दोस्तों ने ही दोस्त को कार में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली युवक के दाहिने आंख के नीचे मारी गई थी। गोली मारने के बाद कार में बैठे दोस्त ने कार से नीचे शव फेंककर भागना चाहा। स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 की पुलिस ने चौहट्टा चौक के पास कार को जब्त कर लिया। जबकि कार में बैठे दो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं एक कार बरामद किया है। मृत युवक औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटी यूसुफपुर निवासी राजकुमार शाह के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार था।
मृतक आदित्य कुमार मंगलवार की देर रात अपने दादी को बोलकर निकला था कि अपने दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने जा रहा हूं। दोस्त की जन्मदिन मानकर बुधवार की सुबह 06 बजे घर लौटूंगा। यह बात युवक अपनी दादी से बोलकर घर से निकला था। बताया गया कि बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे आरएन कॉलेज के पिछला गेट स्थित मैदान के पास कार में ही दोस्त ने बिल्कुल करीब से दाहिने आंख के नीचे गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद कार में बैठे अन्य दोस्त लोग कार से नीचे शव फेंककर चौहट्टा के तरफ भागने लगे। लोगों ने देखा कि एक युवक मैदान में गिरा हुआ है। जिससे मुंह के आस पास से खून निकल रहा है।
स्थानीय लोगों ने भाग रहे कार सवार को पीछा करना शुरू किया। भागने के दौरान कार सवार अपराधी ने चौहट्टा चौक के पास स्कूल बस में ठोकर मार दी। जिससे चौहट्टा चौक के पास कुछ दर के लिए जाम लग गया। ठोकर एवं जाम को देखते हुए पहले से चौहट्टा चौक पर ड्यूटी में तैनात डायल 112 की पुलिस ने कार सवार भाग रहे युवक को पकड़ लिया। वहीं कुछ ही देर बाद डायल 112 की पुलिस को सूचना मिलती है कि आरएन कॉलेज के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार,अविनाश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उनका रो रोकर हाल बेहाल बना हुआ था। मृतक युवक आरएन कॉलेज का स्नातक का छात्र बताया गया है।
दो भाई और दो बहन बताया गया है। मृतक भाई में बड़ा था। दो दिन पहले कॉलेज के पस झगड़ा हुआ था। मृतक के छोटा भाई ने बताया कि मंगलवार की रात को भैया के दोस्त ने फोन कर घर से बुलाकर ले गया था। भाई ने बताया कि दो दिन पहले राजपूत कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोग के साथ आरएन कॉलेज के पास झगड़ा हुआ था। इस मामले में नगर थाने में दो नामजक अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई है। इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुधवार की सुबह 7:30 बजे कॉलेज के पास कार में बैठे साथी के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।