Hindi Newsबिहार न्यूज़4 Chinese citizens infiltrating into India arrested SSB caught them from Nepal border

भारत में घुसपैठ कर रहे चीन के 4 नागरिक गिरफ्तार, एसएसबी ने नेपाल बॉर्डर से पकड़ा

बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के रक्सौल में स्थित भारत-नेपाल की सीमा पर बुधवार को चीन क 4 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। चारों बिना वीजा के भारत में अवैध रूप से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान संवाददाता, रक्सौल (मोतिहारी)Wed, 7 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
भारत में घुसपैठ कर रहे चीन के 4 नागरिक गिरफ्तार, एसएसबी ने नेपाल बॉर्डर से पकड़ा

भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच नेपाल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने चीन के 4 संदिग्ध नागरिकों को पकड़ा है। ये नेपाल के रास्ते में भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। एसएसबी की यह कार्रवाई भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर किए ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही घंटों के बाद की है। चीनी नागरिकों को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल पर स्थित नेपाल की सीमा पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।

एसएसबी की 47 वीं बटालियन के जवानों ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि चीनी नागरिक दो नेपाली महिला गाइड की आड़ लेकर ई रिक्शा से रक्सौल बॉर्डर से भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। तभी एसएसबी के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। नेपाली मूल की शक्ल से मिलते-जुलते चार चीनी नागरिकों से पूछताछ में उनकी भाषा अलग पाई गई। तलाशी लेने पर उनके पास से चाइनीज पासपोर्ट बरामद हुआ।

एसएसबी पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि चीनी नागरिकों में डेन विजोन, लीं युन्गाधौई, हि क्युं हैनसेन एवं हुवाग लिविंग शामिल है, जो चीन के हुनान सिटी के बताए जा रहे हैं। सभी चीनी नागरिक नेपाल के पासपोर्ट पर वगैर वीजा के अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने की ताक में थे। उनके पास से 5 मोबाइल फोन, 8 हजार चीनी करेंसी बरामद हुई है। उन्हें जब्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट, जवानों की छुट्टियां रद्द

पूछताछ में यह खुलासा नहीं हो पाया है कि गिरफ्तार चीनी नागरिक किस साजिश के तहत भारत में घुसपैठ कर रहे थे। वे किसी विध्वंसकारी घटना को अंजाम देने वाले थे या सामरिक स्थानों की सूचना इकट्ठा करने आए थे। इन तमाम बिंदुओं पर सीमा पर सक्रिय सुरक्षा एजेंसी गहन जांच में जुटी है।

एसएसबी ने बताया कि गिरफ्तार चीनी नागरिकों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए हरैया पुलिस को सौंप दिया गया। हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि लिखित रूप में एसएसबी के आवेदन देने पर केस दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरु कर दी गई।

ये भी पढ़ें:आईबी अफसर की तेरहवीं पर ही हुआ ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम में गई थी जान

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दो नेपाली महिला गाइड को मुक्त कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को चीनी नागरिकों के पकड़े जाने के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें