Hindi Newsबिहार न्यूज़7 bombs found in a field in Vaishali police took them carrying in bucket

खेत में 7 जिंदा बम मिलने से हड़कंप, बाल्टी में डालकर थाने ले गई पुलिस

वैशाली जिले के महनार में 7 जिंदा बम मिलने से गुरुवार को हड़कंप मच गया। करनौती गांव के एक खेत में ये बम पाए गए। इसके बाद पुलिस उन्हें पानी से भरी बाल्टी में रखकर थाने ले गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 23 Jan 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
खेत में 7 जिंदा बम मिलने से हड़कंप, बाल्टी में डालकर थाने ले गई पुलिस

बिहार के वैशाली जिले में 7 बम मिलने से हड़कंप मच गया है। यह मामला महनार प्रखंड के करनौती पंचायत का है। गांव में शिव मंदिर के पास स्थित एक खेत में 7 जिंदा बम पाए गए। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी बम को कब्जे में लिया। इसके बाद पानी से भरी बाल्टी में रखकर सभी बम को थाने लाया गया। पटना से बम डिस्पोज करने वाली टीम को बुलाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यह खेत गिरजानंद प्रसाद सिंह का है। थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये बम कहां से आए। इसके पीछे कोई साजिश है या नहीं, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा।

बम की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। लोग दौड़े-दौड़े खेत की ओर पहुंचे। सभी बम सूतली से लपेटे हुए हैं और जिंदा बताए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें