Hindi Newsबिहार न्यूज़5 thousand unemployment allowance 200 units of electricity free After Tejashwi Jitan Manjhi played election gambit

5 हजार बेरोजगारी भत्ता, 200 यूनिट बिजली फ्री; तेजस्वी के बाद जीतन मांझी ने खेला चुनावी दांव

बिहार चुनाव 2025 के मद्देनजर दिल्ली में हम (हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी। जिसमें 200 यूनिट फ्री बिजली, 5 हजार बेरोजगारी भत्ता समेत माता सबरी सम्मान योजना शामिल है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 23 Dec 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on

बिहार चुनाव 2025 को लेकर सियासी दलों की घोषणाओं का दौर शुरू हो गया है। पहले महागठबंधन का नेतृत्व कर रही लालू यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी, कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो माई बहिन मान योजना के तहत गरीब महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा 200 यूनिट फ्री बिजली, वृद्धा पेंशन 1500 रुपए करने का ऐलान किया था। जिसके अब एनडीए की सहयोगी जीतन राम मांझी की हम की बैठक में कई बड़ी घोषणा की गईं। जिसमें बेरोजगारी भत्ता 5000 रुपए, 200 यूनिट फ्री बिजली समेत 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

सोमवार को नई दिल्ली में हम (हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें 9 प्रस्ताव पारित हुए हैं। जिसमें बिहार में सभी तरह की पेंशन कम से कम 2000 रुपए तक की जाए। बिहार में घरेलू उपयोग के लिए 200 यूनिट और पांच एकड़ तक के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिले, बेरोजगारी नियोजन भत्ता को 5 हजार किया जाए, बिहार में ‘माता सबरी सम्मान योजना’ लाकर सभी वर्ग की बेटियों को लाभ दिया जाए।

इसके अलावा मध्यम वर्ग के लिए सस्ती स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लाई जाए, दिल्ली की सड़कों का नाम बदला जाए, नाम बदल कर आजादी के शहीदों और बड़े महापुरुषों के नाम पर रखा जाए। साथ ही दीक्षा भूमि नागपुर में बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा लगे, बाबा साहेब की मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के तर्ज पर हो।

ये भी पढ़ें:माई-बहिन योजना से 2025 में राजद की नैया होगी पार, तेजस्वी की रणनीति में कितना दम

हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी मौजूद रहे, वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन भी बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर सभी नेताओं ने बिहार चुनाव में पार्टी को मजबूती देने की शपथ ली। जीतन मांझी के नेतृत्व में जो प्रस्ताव पारित हुए उसका समर्थन किया।

जीतन मांझी ने एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा कि आज नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन जी, बाराचट्टी, गया से विधायक श्रीमती ज्योति देवी जी, पूर्व मंत्री बिहार सरकार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं टिकारी विधानसभा (बिहार) से विधायक डॉ. अनिल कुमार जी सहित पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

इस खास अवसर पर 2024 में पार्टी द्वारा किए उल्लेखनीय कार्यों पर चर्चा की गई, साथ ही आने वाले साल 2025 में पार्टी की पहुंच को किस तरह और व्यापक रूप से बढ़ाया जा सकता है, इस पर भी विचार-विमर्श किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें