Hindi Newsबिहार न्यूज़4315 jobs in PMCH Patna Zoo toy train to run again Nitish cabinet approved 36 agendas

पीएमसीएच में 4315 पदों पर बहाली, पटना जू में फिर से चलेगी टॉय ट्रेन; नीतीश कैबिनेट से 36 एजेंडे मंजूर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। इस मीटिंग में कुल 36 एजेंडे मंजूर किए गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 6 Aug 2024 08:16 AM
share Share

Nitish Cabinet Decisions: बिहार की राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल में 4315 नए पदों पर बहाली की जाएगी। पटना जू में फिर से टॉय ट्रेन चलाई जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसले लिए गए। इस बैठक में कुल 36 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। परिवहन विभाग में भी लिपिक के 102 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही बिहार सरकार ने खरीद नीति में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब टेंडर में बिहारी कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई। पटना स्थित पीएमसीएच में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर बहाली निकलने वाली है। इस पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दिल्ली एम्स के मानकों के अनुसार 29 अनुपयोगी पदों को प्रत्यर्पित करते हुए 4315 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। साथ ही परिवहन विभाग में 102 लिपिक लेवल 2 के पदों पर बहाली की जाएगी। मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायिधकरण के लिए अध्यक्ष, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, उच्च वर्गीय लिपिक, निम्नवर्गीय लिपिक और आशु लिपिक के 3-3 पद भी सृजित किए गए हैं।

ये भी पढ़े:बिहार के इन 7 शहरों में बनेंगे गरीबों के लिए बहुमंजिला घर

पटना जू में फिर से शुरू होगी टॉय ट्रेन

राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में बंद पड़ी टॉय ट्रेन को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए नीतीश सरकार ने 9.88 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है। दानापुर रेल मंडल नया ट्रैक बिछाकर चार कोच वाली टॉय ट्रेन शुरू करेगा। बता दें कि पटना जू में 1977 से टॉय ट्रेन चल रही थी, जिसे साल 2015 में बंद कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख