Hindi Newsबिहार न्यूज़3 children missing from school in Nalanda last seen in CCTV going in e rickshaw family in tension

नालंदा में स्कूल गए 3 बच्चे लापता; CCTV में आखिरी बार ई-रिक्शा में जाते दिखे, टेंशन में परिजन

नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके में स्कूल जाते वक्त 3 बच्चे लापता हो गए। आखिरी बार सीसीटीवी में ई रिक्शा में जाते हुए दिखे थे। परिजन अपहरण की आशंका से चिंतित हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, नालंदाWed, 15 Jan 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on

नालंदा के बिहारशरीफ प्रखंड के दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा सराय मोहल्ले से हाई स्कूल साठोपुर स्कूल गए तीन बच्चे बीती 13 जनवरी से लापता है। परिजनों ने अनहोनी की आंशका जताई है | परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है | गायब छात्रों में सोहनलाल का पुत्र यशराज, हरवन गुप्ता का पुत्र वरुण कुमार और शंभू रजक के पुत्र साहिल कुमार है। तीनों बच्चों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच है। यशराज सातवीं, साहिल कुमार पांचवी, जबकि वरुण कुमार नौवीं कक्षा का छात्र है। बच्चे के माता-पिता ने बताया कि घर से पढ़ने के लिए बच्चा स्कूल से निकला था।

लेकिन शाम तक वो घर नहीं लौटा। खोजबीन में पता चला कि मोहल्ले के दो और बच्चे लापता हैं। सड़क और गलियों में लगे सीसीटीवी में बच्चों का घर से निकलते और स्कूल जाते हुए फुटेज कैद हुआ है। जिसमें तीनों एक साथ मोहल्ले की गलियों से निकल रहे हैं और मुख्य सड़क पर आकर एक ई-रिक्शा के पास कुछ देर बातचीत करते है, फिर उस पर सवार हो जाते हैं। जिसके बाद ई-रिक्शा फोरलेन एनएच-20 की ओर निकल जाता है। पिछले साल भी इसी थाना क्षेत्र से जुलाई महीने में एक ही स्कूल की पांच छात्राएं उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबाग स्कूल से लापता हो गई थी।

ये भी पढ़ें:मधुबनी में पिकअप ने बाइक को रौंदा, 3 की मौत; साले समेत दोनों बहनोई ने तोड़ा दम

लड़कियों के हाथ पर अंग्रेजी के कुछ अक्षर लिखे हुए थे। जिसके कारण परिजन को स्कूल बुलाया गया था। छुट्टी के वक्त 3 छात्राएं घर न जाकर कहीं और चली गई थी। जबकि पूजा करने के लिए घर से निकली दो छात्राएं भी लापता हो गई। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना और मालदा से लड़कियों को बरामद कर लिया था दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि परिजनों की डांट फटकार से आहत होकर बच्चें घर से निकल गए हैं। आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है | जल्द ही बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें