Hindi Newsबिहार न्यूज़250 kilogram synthetic paneer seized at patna junction by railway police

250 किलो नकली पनीर, साउथ बिहार एक्सप्रेस में राउरकेला के लिए पार्सल; पटना जंक्शन पर पकड़ाया

  • रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि नकली पनीर को साउथ बिहार एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना पर खाद्य और औषधि विभाग के अधिकारी ने जब पनीर की जांच की तो वह नकली मिला। राउरकेला में धनंजय की एक दुकान भी है, जहां इसे भेजा जाना था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSat, 4 Jan 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on

पटना जंक्शन से राउरकेला के लिए पार्सल से भेजा जा रहा 250 किलोग्राम नकली पनीर को रेल पुलिस ने बरामद किया है। रेल पुलिस ने बुक कराने वाले धनंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना इलाके के जुड़ावनपुर कराची गांव का रहने वाला है। रेल पुलिस ने जांच के बाद नकली पनीर को नष्ट कराने के साथ ही आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि नकली पनीर को साउथ बिहार एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना पर खाद्य और औषधि विभाग के अधिकारी ने जब पनीर की जांच की तो वह नकली मिला। राउरकेला में धनंजय की एक दुकान भी है, जहां इसे भेजा जाना था। पुलिस यह पता कर रही है कि पनीर किन-किन राज्यों में भेजा जा रहा था और इस धंधे में कौन-कौन शामिल हैं। रेल एसपी ने बताया कि बरामद नकली पनीर की कीमत 75 हजार रुपये है। इस मामले में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें