जेवर लुटेरों के लिए क्यों सेफ जोन बन गया है पटना का कॉलोनी मोड़, तनिष्क से पहले अलंकार ज्वेलर्स में भी हुई थी लूटपाट
Tanishq Showroom Loot: बार-बार अपराधी इस इलाके में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं और कंकड़बाग थाने की पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी रह जाती है। तीन वर्ष पूर्व कॉलोनी मोड़ पर स्थित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में अपराधियों ने फायरिंग कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।

Tanishq Showroom Loot: पटना में अपराधियों ने कंकड़बाग थाना इलाके के अतिव्यस्त रहने वाले कॉलोनी मोड़ पर स्थित तनिष्क शोरूम में शनिवार की शाम सात बजे लूटपाट कर सनसनी फैला दी है। पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में लगी है। कंकड़बाग थाना इलाके का कॉलोनी मोड़ जेवर लुटेरों का सेफ जोन बन गया है। बार-बार अपराधी इस इलाके में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं और कंकड़बाग थाने की पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी रह जाती है। तीन वर्ष पूर्व कॉलोनी मोड़ पर स्थित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में अपराधियों ने फायरिंग कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।
दुकान में बैठे ग्राहकों को भी अपराधियों ने अपना निशाना बनाया था। उस घटना के कुछ वर्ष बाद दोबारा अपराधियों ने तनिष्क शोरूम में सरेशाम लूट कर पुलिसिया चौकसी की पोल खोल दी। इसी जगह सथित एक पेट्रोल पंप पर भी दो वर्ष पूर्व लूटपाट की गई थी। नकद रुपये लेकर लुटेरे फरार हो गये थे। लगातार कॉलोनी मोड़ के पास वारदात होने के बाद भी इस इलाके में पुलिस की गश्ती व्यवस्था ढीली है। स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व में हुई घटनाओं के बाद इस जगह हमेशा एक गश्ती गाड़ी लगाने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। गश्ती गाड़ी यहां आती है और कुछ देर रुकने के बाद आगे की ओर बढ़ जाती है।
नये गिरोह के ऊपर शक की सूई
तनिष्क शोरूम में हुई लूटपाट की घटना के बाद नये गिरोह पर पुलिस के शक की सूई घूम रही है। वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की उम्र भी कम है। पुलिस स्थानीय लोगों से भी अपराधियों की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।