बिहार के लिए 2025 नौकरी वाला साल; हेल्थ विभाग में बंपर भर्ती, खुलेंगे 800 नए अस्पताल, मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया ने कि नए साल में पीएमसीएच में बन रहे नए भवन के पहले फेज का उद्घाटन होगा। राज्य में 800 नए अस्पताल खुलेंगे। साथ विभाग में बंपर भर्ती होगी। मंगल पांडेय ने समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।
2025 बिहार के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी वाला साल होगा। हेल्थ डिपार्टमेंट में मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिए बड़ी संख्या में तमाम पदों पर नई नियुक्तियां की जाएगी। मंगलवार को विकास भवन स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नए साल में पीएमसीएच में बन रहे नए भवन के पहले फेज का उद्घाटन होगा।
मंगल पांडेय ने बताया कि नए साल में राज्य में 800 छोटे-बड़े नए अस्पताल भवनों का भी उद्घाटन किया जाएगा। नए साल में नई स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता तक सुलभ तरीके से पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को मीठापुर स्थित कृषि भवन सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक योजना के प्रारूप पर बैठक की। कृषि मंत्री ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं, केंद्रीयकृत कृषि योजनाओं का वार्षिक वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रारूप पर चर्चा की।
कृषि मंत्री ने आगामी वित्तीय वर्ष में कार्यान्वयित होने वाली केंद्र और राज्य सरकारी योजनाओं में होने वाले खर्च और अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की। स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि 2025 आप सभी के लिए मंगलमय हो। यह वर्ष आशा, खुशियों और ढेर सारी सफलताओं से भरा हो। आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।