मारने किसी को आए, मर कोई और गया; गलतफहमी में 13 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या
मधुबनी के खजौली में बुधवार को तीन बदमाशों ने गलतफहमी में 13 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे मारने किसी और को आए थे लेकिन गलतफहमी में किसी और को मारकर चले गए।
बिहार के मधुबनी जिले में गलतफहमी में 13 साल के एक बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात खजौली थाना इलाके के सुक्की मोनाटोल में बुधवार सुबह हुई। मृतक की पहचान उमेश प्रसाद के बेटे अंशु कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर कुछ लड़कों का शत्रुघ्न कुमार नाम के युवक से झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपी शत्रुघ्न की हत्या करने पहुंचे। मगर गलतफहमी में उन्होंने अंशु को शत्रुघ्न समझकर उस पर गोली चला दी। गोली लगने से घायल छात्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोपी मारने किसी और को आए थे और मर कोई दूसरा गया।
जानकारी के अनुसार खजौली थानाक्षेत्र के सुक्की पंचायत के वार्ड-14 स्थित मेनाटोल सामुदायिक भवन के पास बुधवार को बाइक सवार तीन अपराधी ने निर्दोष स्कूली छात्र अंशु कुमार(13 वर्ष) के सिर में गोली मार दी। परिजनों ने इलाज के लिए उसे खजौली सीएचसी में भर्ती करवाया। वहां, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मधुबनी भेज दिया गया। परिजन उसे मधुबनी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मामले की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह गांव के ही युवक शत्रुघ्न कुमार राम के साथ प्रेम संबंध के एक मामले को लेकर कुछ लड़कों के साथ विवाद हुआ था। लड़कों ने सुबह पिस्टल दिखा कर उसे धमकाया था। शत्रुघ्न सहित अन्य लोगों ने मिलकर सुबह में उनकी पिस्टल छीन ली थी। फिर लड़के उस समय वहां से चले गए। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे बंदूक लेकर बाइक सवार तीन अपराधी शत्रुघ्न राम को मारने के लिए वहां पहुंचा।
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर घटना हुई वहां पहले लाल टी-शर्ट में शत्रुघ्न राम बैठा था। वह वहां से उठ कर गया ही था कि उसी जगह स्कूल से पढ़कर आया बालक अंशु कुमार आकर बैठ गया। बदकिस्मती यह रही कि अंशु ने भी लाल रंग का टीशर्ट ही पहना हुआ था। बदमाशों ने अंशु को ही शत्रुघ्न समझकर उस पर गोली चला दी। वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शत्रुघ्न राम को अपनी हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल पर डीएसपी मनोज कुमार राम, पुलिस इंस्पेक्टर अभय कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच की। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।