बिहार में इंटर के छात्र की चाकू घोपकर हत्या, घर से बुलाकर बदमाशों ने दिनदहाड़े मार डाला
बिहार के भभुआ जिले में घर से बुलाकर 12वीं के छात्र की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े सरेआम हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। और जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
भभुआ शहर के देवीजी रोड में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने इंटर के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक 18 वर्षीय रिशु पांडेय देवर्जीकला गांव के अजय पांडेय का पुत्र था। जो अष्टभुजी चौक स्थित अपने मकान में रहकर पढ़ाई करता था। घटना से गुस्साए लोगों ने सदर अस्पताल के पास सड़क पर शव को रख आवागमन बाधित कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। हालांकि सूचना पर तत्काल पहुंचे एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा इस हत्या में शामिल सभी बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को सड़क से हटवाया।
बिना देर किए थानाध्यक्ष ने छावनी मुहल्ला के बदमाश युवक लक्की पटेल को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर रिशु को उसके एक दोस्त ने कॉल कर देवीजी रोड पर बुलाया। दोस्त के बुलाने पर रिशु वहां चला गया। रिशु जैसे ही देवीजी रोड पहुंचा।
वहां बाइक से आए तीन-चार बदमाशों ने बातचीत करते हुए उसके शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर दिया और बदमाश वहां से भाग निकले। इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। खून से लथपथ रिशु को जदयू नेता अजय सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी चिकित्सक डॉ. श्यामाकांत ने उसकी स्वास्थ्य जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।
मौका-ए-वारदात पर पहुंचे एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पितृपक्ष में शुक्रवार को तिथि मनाने के लिए मृत छात्र के पिता अजय पांडेय अपने गांव देवर्जीकला चले गए थे।
भभुआ स्थित वार्ड एक में अष्टभुजी चौक के पास मकान में छात्र अकेले था। दोस्तों के बुलाने पर रिशु शहर के देवीजी रोड पर चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन के पास चला गया। उसे बुलाने वाला उसका दोस्त वहीं पर था। इसी दौरान बदमाश भी वहां आ धमके। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसी दौरान बदमाशों ने रिशु की चाकू घोंप हत्या कर दी।
मौका-ए-वारदात पर पहुंचे एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पितृपक्ष में शुक्रवार को तिथि मनाने के लिए मृत छात्र के पिता अजय पांडेय अपने गांव देवर्जीकला चले गए थे।
भभुआ स्थित वार्ड एक में अष्टभुजी चौक के पास मकान में छात्र अकेले था। दोस्तों के बुलाने पर रिशु शहर के देवीजी रोड पर चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन के पास चला गया। उसे बुलाने वाला उसका दोस्त वहीं पर था। इसी दौरान बदमाश भी वहां आ धमके। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसी दौरान बदमाशों ने रिशु की चाकू घोंप हत्या कर दी।
|#+|
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के लोग आपराधिक चरित्र के हैं। गिरफ्तार लक्की पटेल सहित अन्य ने छात्र रिशु पांडेय को बुलाया और चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या में लक्की की संदिग्ध स्थिति पायी गयी है। गिरफ्तार लक्की से घटना के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए जानकारी ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि रिशु भी आपराधिक घटना में पूर्व में जेल जा चुका है। हत्या के मामले की गहनता से जांच की जा रही है।