रेलवे स्टेशन पर प्रैंक वीडियो बनाना पड़ा महंगा, दो भाइयों को पुलिस ने पकड़कर हवालात में डाला
छपरा स्टेशन पर प्रैंक वीडियो बनाकर यात्रियों को परेशान कर रहे दो सगे भाइयों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
सोशल मीडिया के जमाने में युवा रील्स के साथ-साथ प्रैंक वीडियो बनाकर खुद को ट्रेंड में लाने की जुगत में लगे रहते हैं। मगर ऐसा करना कभी-कभार महंगा भी पड़ सकता है। बिहार के छपरा में दो सगे भाई प्रैंक वीडियो बनाने के चक्कर में हवालात पहुंच गए। दरअसल, दोनों युवक छपरा जंक्शन स्टेशन पर रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो प्रैंक वीडियो बनाकर यात्रियों को परेशान कर रहे थे। रेलवे पुलिस ने उनके मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जब्त कर लिए हैं।
आरपीएफ के छपरा पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश सिंह और उनकी टीम के सदस्यों ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए दोनों युवक आपस में सगे भाई हैं। वे छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनका नाम बंटी सोनी और पंकज कुमार बताया जा रहा है। वे अनाधिकृत रूप से रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करके प्रैंक वीडियो बनाकर यात्रियों को परेशान करते हुए पाए गए। उनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145 एवं 147 के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
दोनों सगे भाइयों को रेलवे मजिस्ट्रेट के कोर्ट सोनपुर में पेश किया गया। मालूम हो कि वाराणसी मंडल के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्ण के निर्देश पर पूरे मंडल में ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी रेलवे स्टेशनों पर रील्स या प्रैंक वीडियो बनाते हैं तो सावधान हो जाएं।