Hindi Newsबिहार न्यूज़Two arrested with 6 kg charas in Motihari bihar costimg 6 crore Network from Nepal to Delhi

छह किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, कीमत होश उड़ा देगी, नेपाल से दिल्ली तक नेटवर्क, सरगना बुआजी

सुगौली स्टेशन से सप्तक्रांति एक्सप्रेस से चरस दिल्ली ले जाने की सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने जांच शुरू की। गुरुवार को जांच के दौरान दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। दोनों को खदेड़कर दबोच लिया गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 27 Sep 2024 02:21 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के रास्ते नेपाल से दिल्ली तक मादक द्रव्यों के कारोबार का खुलासा हुआ है। रेल पुलिस ने सुगौली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से 6 किलो 110 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरोह से जुड़े तीसरे तस्कर को भी पुलिस ने छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बरामद चरस का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य करीब 6 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। तीनों तस्कर रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव के वार्ड आठ के रहनेवाले हैं। गिरफ्तार तस्करों में असलम आलम, मुमताज अंसारी व नैमुल्लाह अंसारी शामिल हैं।

रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि सुगौली स्टेशन से सप्तक्रांति एक्सप्रेस से चरस दिल्ली ले जाने की सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने जांच शुरू की। गुरुवार को जांच के दौरान दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। दोनों को खदेड़कर दबोच लिया गया। दोनों की जांच के दौरान उसके पास से 6 किलो 110 ग्राम चरस बरामद की गई। इसकी कीमत करीब छह करोड़ रुपये है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव के नैमुल्लाह अंसारी के लिए काम करता है। नैमुल्लाह ने चरस देकर कहा था कि इसे दिल्ली ले जाना है। चरस लेकर दिल्ली जाने के लिए सप्तक्रांति ट्रेन पकड़ने आया था। बाद में पुलिस ने छापेमारी कर नैमुल्लाह अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

नैमुल्लाह ने पुलिस को बताया है कि उक्त चरस नेपाल के अफजल अंसारी ने दी थी। दिल्ली में एक महिला को देना था जो बुआ जी के नाम से जानी जाती है। वहां से हरियाणा आदि जगहों पर भी चरस को भेजा जाता है। पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी के दौरान रेल प्रभारी थानाध्यक्ष नंदिनी कुमारी, पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार, बेतिया रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रियरंजन कुमार संग पुलिस बल के जवान थे ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें