Hindi Newsऑटो न्यूज़Which electric car has the longest range in the world

टाटा, महिंद्रा, MG या BYD नहीं, बल्कि इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार की रेंज सबसे ज्यादा; ये टेस्ला तो बिल्कुल भी नहीं

  • इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में कंपनियां लगातार रेंज बढ़ाने पर काम कर रही हैं। खासकर, अब कम कीमत में कारों में बढ़िया रेंज मिलने वाकी है। टाटा मोटर्स और MG मोटर का इस सेगमेंट में लगातार मार्केट शेयर बढ़ रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 12:57 PM
share Share

इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में कंपनियां लगातार रेंज बढ़ाने पर काम कर रही हैं। खासकर, अब कम कीमत में कारों में बढ़िया रेंज मिलने वाकी है। टाटा मोटर्स और MG मोटर का इस सेगमेंट में लगातार मार्केट शेयर बढ़ रहा है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में टेस्ला और BYD जैसी कंपनियां हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार बना रहा हैं। हालांकि, इनकी कीमतें काफी ज्यादा होती है। वैसे, दुनियाभर में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार इनमें से किसी भी कंपनी की नहीं है।

जी हां, दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज की है। मर्सिडीज-बेंज की इस इलेक्ट्रिक कार का मॉडल EQS इलेक्ट्रिक सैलून है। कंपनी का दावा किया है कि इसका EQS 450+ AMG लाइन मॉडल एक बार चार्ज करने पर 481 मील (लगभग 775Km) की दूरी तय कर सकता है। इसे 2021 में यूके में 2 वैरिएंट EQS 580 4मैटिक और AMG EQS 53 4मैटिक+ में पेश किया गया था। ये 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4 सेकेंड में पकड़ लेती है।

ये भी पढ़ें:ये है पानी से चलने वाला स्कूटर! 1 लीटर में 150Km चलेगा; जानिए कब तक होगी एंट्री?

मर्सिडीज-बेंज की इलेक्ट्रिक सैलून के फीचर्स की बात करें तो LED DRL, डिजिटल LED हेडलैंप और 3D हेलिक्स टेललाइट्स इसे बहुत की खूबसूरत बनाती हैं। केबिन में 56-इंच की सिंगल-पीस MBUX हाइपरस्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, लग्जरी कार में 2 वायरलेस चार्जिंग पैड और पावर्ड फ्रंट और रियर सीट्स जैसी सुविधाएं हैं। EQS 580 4मैटिक वैरिएंट में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप और 107.8kWh बैटरी पैक दिया गया है, जबकि AMG EQS 53 4मैटिक+ में समान बैटरी पैक के साथ 2 सिंक्रोनस मोटर दी है।

ये भी पढ़ें:देश के अंदर घट गई 10 लाख से कम कीमत वाली कारों की बिक्री, मारुति ने बताई वजह

ये इलेक्ट्रिक कार फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। DC फास्ट चार्जर से महज 30 मिनट में चार्ज की जा सकती है। सेफ्टी के लिए इसे यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसकी कीमत 1.12 लाख पाउंड (करीब 1.22 करोड़ रुपए) है। दूसरी तरफ, मर्सिडीज-बेंज की EQS भारत की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी WLTP प्रमाणित रेंज 677Km की रेंज प्रदान करती है। इसमें डुअल मोटर सेटअप के साथ 107.8kWh बैटरी है, जो 523hp की पावर और 855Nm का टॉर्क पैदा करती है। इसकी कीमत 1.55 करोड़ से 2.45 करोड़ रुपए तक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें