Hindi Newsऑटो न्यूज़Joy e bike unveils hydrogen powered electric scooter concept

पेट्रोल, इलेक्ट्रिक का झंझट खत्म करेगा ये इंडियन स्कूटर, 1 लीटर पानी से 150Km तक दौड़ेगा! जानिए कब होगी एंट्री?

  • 'काश! गाड़ी पानी से चलती, तो कहीं भी जाने के लिए बजट नहीं देखना पड़ा।' पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अक्सर हम लोग इस बात का जिक्र कर देते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 12:00 PM
share Share

'काश! गाड़ी पानी से चलती, तो कहीं भी जाने के लिए बजट नहीं देखना पड़ा।' पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अक्सर हम लोग इस बात का जिक्र कर देते हैं। इस काम में इलेक्ट्रिक व्हीकल ने कुछ हद तक राहत पहुंचाई है, लेकिन अभी भी लोगों को ऐसे व्हीकल का इंतजार है जो चलाने की कॉस्ट ना के बराबर हो जाए। इस काम को आसान बनाने के लिए भारतीय कंपनी Joy e-bike ने प्रयास शुरू कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने इसी साल भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में अपने पानी से चलने वाले स्कूटर का कॉन्सेप्ट पेश किया था।

कंपनी ने फिलहाल इस स्कूटर के फाइनल प्रोडक्ट और लॉन्चिंग को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया है। माना ये जा रहा है कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक बार फिर इसकी झलक दिख सकती है। इसमें कुछ नए अपडेट भी देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि ऑटो एक्सपो अगले साल 17 से 22 जनवरी तक आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें:देश के अंदर घट गई 10 लाख से कम कीमत वाली कारों की बिक्री, मारुति ने बताई वजह

जॉय ई-बाइक हाइड्रोजन स्कूटर की खास बातें

जॉय ई-बाइक की पैरेंट कंपनी वार्डविजार्ड हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। कंपनी ने इसी साल भारत मोबिलिटी शो में भी पानी से चलने वाले स्कूटर को पेश किया था। इसी टेक्नोलॉजी के तहत यह स्कूटर पानी से चलता है। हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी भारत में साफ-सुथरी मोबिलिटी में अहम रोल निभा सकती है। इसके प्रदूषण से बचने में मदद मिलेगी और पर्यावरण को बचाना आसान होगा। यह स्कूटर डिस्टिल्ड वाटर पर चलता है। स्कूटर की टेक्नोलॉजी पानी के मॉलिक्यूल्स को तोड़कर उसमें से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग करती है। जब हाइड्रोजन अलग हो जाता है, तो ये स्कूटर हाइड्रोजन को फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल करता है, जिससे स्कूटर चलता है।

ये भी पढ़ें:Deal Of The Year: दमदार फीचर्स वाली इस SUV को सबसे सस्ते में खरीदने का मौका!

खास बात ये है कि पानी से चलने वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक ही रहेगी। कम स्पीड की वजह से इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं, इसका रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत भी नहीं होगी। इस स्कूटर में पैडल भी दिए गए हैं। अगर किसी वजह से इसकी रेंज खत्म हो जाए तब इसे पैडल की मदद से भी चलाया जा सकेगा। बता दें कि कई ऑटोमोबाइल कंपनियां हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियां बनाने पर काम कर रही हैं। देखने ये होगा कि किस कंपनी का टू-व्हीलर मार्केट में पहले एंट्री करता है।

जॉय ई-बाइक के इस हाइड्रोडन स्कूटर की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लीटर पानी से 150 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगा। हालांकि, अभी ये एक प्रोटोटाइप है। यानी अभी ये स्कूटर बिक्री के लिए मौजूद नहीं है। इसकी टेक्नोलॉजी पर अभी काम चल रहा है। जब कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को डेवलप करने में सफल होगी, तब जाकर इसे आम लोगों के लिए पेश किया जा सकेगा। कंपनी ने मानना है कि एक बार पूरी तरह से डेवलप होने के बाद, हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी को उपयोगिता व्हीकल समेत कई सेक्टर में किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें