Hindi Newsऑटो न्यूज़What should be done if the brakes fail in a moving car

अचानक कार के ब्रेक फेल हो जाएं तब क्या करें? जानिए किस तरह कार को रोकने में मिलेगी मदद

  • कार चलाने के दौरान एक बार आपके दिमाग में ये खयाल तो जरूर आया होगा... कि अगर अचानक कार के ब्रेक फेल हा जाएं, या फिर काम करना बंद कर दें, तब क्या होगा?

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 02:11 PM
share Share
Follow Us on

कार चलाने के दौरान एक बार आपके दिमाग में ये खयाल तो जरूर आया होगा... कि अगर अचानक कार के ब्रेक फेल हा जाएं, या फिर काम करना बंद कर दें, तब क्या होगा? वैसे तो इसके चांस ना के बराबर होते हैं, लेकिन कार चलाने वाले को इसकी समझ जरूर होना चाहिए। ड्राइविंग के दौरान ऐसी स्थिति बन जाए तो आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इन दोनों बातों का ध्यान रहना चाहिए। इस स्थिति में संयम दिखाना सबसे जरूरी है। आपकी घबराहट काम बिगाड़ सकती है। कार के ब्रेक फेल होने वाले जितने केस को स्टडी किया गया है उसमें दो बातें निकलकर सामने आई हैं। पहली ब्रेक फ्लूड ऑयल का लीक होना या ब्रेक मास्टर का काम नहीं करना होता है।

ब्रेक फेल होने एक्सीलेटर और क्लच ना दबाएं
कार ब्रेक फेल होने की स्थिति में सबसे पहले एक्सीलेटर से पैर हटा लें। साथ ही, क्लच को भी न दबाएं। क्लच दबाने से गाड़ी ज्यादा स्मूद हो जाती है। दूसरा काम गियर चेंज करने का होता है। आपको अपनी कार को पहले गियर पर लेकर आना है। गियर चेंज करते वक्त आपको क्लच दबाने की जरूरत नहीं है। कार जैसे ही पहले गियर पर आएगी इंजन पर लोड पड़ेगा और स्पीड स्लो होने लगेगी। ब्रेक फेल होने के बाद भी ब्रेक पैडल को आप बार-बार दबाते रहें। कई बार ब्रेक अटक जाते हैं, यदि ऐसा होता है तब वो फिर से काम करना शुरू कर सकते हैं। आपके सामने की तरफ चलने वाली गाड़ियों को अलर्ट करने के लिए बार-बार हॉर्न बजाएं।

ये भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती कार हुई टैक्स फ्री! ग्राहकों को 98,106 रुपए का फायदा

कार की इमरजेंसी लाइट को ऑन करें
कार के हेडलैम्प ऑन करें लें। साथ ही, इमरजेंसी लाइट को भी ऑन कर लें। कार का एसी ऑन कर लें। मौसम ठंडा है तब एसी विंग्स का डायरेक्शन अपनी तरफ से हटा दें। साथ ही, कार के सभी ग्लास डाउन कर लें। इससे बाहर की हवा कार के अंदर आएगी, जो उसकी रफ्तार को कम करेगी। एक जरूरी काम हैंडब्रेक खींचने का करना है, लेकिन इस बात का ध्यान रहें कि इसे धीरे-धीरे खींचना है। जैसे ही हैंडब्रेक ऊपर जाएगा स्पीड स्लो होना शुरू हो जाएगी। आपके आसपास कोई खाली जगह जैसे कोई खेत, मैदान या फिर कीचड़ या रेत वाली कोई जगह है तब उसे वहां ले जाएं। ये सभी जगह सड़क के समांतर होनी चाहिए, नहीं तो कार पलट सकती है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा XUV3XO से मारुति ब्रेजा तक, जानिए इन 7 SUV का रियल वर्ल्ड माइलेज

ब्रेक फेल होने पर क्या नहीं करें
ये सबसे जरूरी बात है कि यदि आपके साथ ऐसी स्थिति आ जाती है तब आप घबराएं तो बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि आपने संयम खो दिया तब आप कोई एक्शन नहीं ले पाएंगे। गाड़ी की स्पीड ज्यादा है तब हैंडब्रेक को तुरंत नहीं खींचना चाहिए। यदि आपने तुरंत ऐसा किया तब कार के पलटने का चांस बढ़ जाएंगे। कई लोग ब्रेक फेल होने के चलते कार को रोकने के लिए उसी किसी चीज से टकरा देते हैं। ऐसा करना रिस्की होता है। इसमें कार तो डेमेज होगी ही, आप बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें