Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Alto K10 CSD Price Vs Showroom Price Comparison June 2024

मारुति ने देश की सबसे सस्ती कार को किया टैक्स फ्री! ग्राहकों को 98,106 रुपए का फायदा, बस इतने में मिल रहा बेस वैरिएंट

  • मारुति सुजुकी इंडिया की एंट्री लेवल ऑल्टो K10 कार अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। ये मारुति के साथ देश की भी सबसे सस्ती कार है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 10:26 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया की एंट्री लेवल ऑल्टो K10 कार अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। ये मारुति के साथ देश की भी सबसे सस्ती कार है। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। खास बात ये है कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। आसान शब्दों में कहें तो उन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है।

शोरूम पर ऑल्टो K10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए है। जबकि CSD पर इस कार की कीमत 3,25,583 रुपए से शुरू होती है। यानी इस वैरिएंट पर टैक्स के 73,417 रुपए बच जाते हैं। इसी तरह वैरिएंट के हिसाब से इस कार पर टैक्स के 98,106 रुपए बचाए जा सकते हैं। तो चलिए यहां CSD में मिलने वाले सभी वैरिएंट की कीमतें जल्दी से जान लेते हैं।

मारुति ऑल्टो K10 CSD Vs शोरूम कीमतें
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
1.0-लीटर पेट्रोल मैनुअल
STDRs. 3,99,000Rs. 3,25,583Rs. 73,417
LXIRs. 4,83,500Rs. 4,01,312Rs. 82,188
VXIRs. 5,06,000Rs. 4,14,021Rs. 91,979
VXI PlusRs. 5,35,000Rs. 4,41,036Rs. 93,964
1.0-लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक
VXIRs. 5,51,000Rs. 4,55,009Rs. 95,991
VXI PlusRs. 5,80,000Rs. 4,81,894Rs. 98,106
1.0-लीटर CNG मैनुअल
VXIRs. 5,96,000Rs. 4,99,455Rs. 96,545

ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ऑल्टो K10 अपडेटेड Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। नई ऑल्टो K10 में 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगनआर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा USB, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट करता है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।

ये भी पढ़ें:आप भी खरीद रहे 8.28 लाख की ये कार, तो जान लीजिए रियल वर्ल्ड माइलेज

इस हैचबैक में न्यू-जेन K-सीरीज 1.0-लीटर डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देगा। वहीं, इसके CNG ट्रिम का माइलेज 33.85 km/l है।

ये भी पढ़ें:5-डोर थार की हर महीने 6000 यूनिट होंगी तैयार, ज्यादा बुकिंग पर लंबी होगी वेटिंग

इस हैचबैक में सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट, स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें