महिंद्रा XUV3XO से मारुति ब्रेजा तक, जानिए इन 7 SUV का रियल वर्ल्ड माइलेज; कंपनी का दावा सही या गलत?
- देश के अंदर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कई मॉडल शामिल हैं। महिंद्रा XUV 3XO के आने के बाद सेगमेंट में मुकाबला टफ हो गया है। इन मॉडल को लेकर कंपनियों के अलग-अलग माइलेज के दावे हैं।
देश के अंदर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कई मॉडल शामिल हैं। महिंद्रा XUV 3XO के आने के बाद सेगमेंट में मुकाबला टफ हो गया है। इस सेगमेंट में जो मॉडल एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आते हैं उसमें नई महिंद्रा XUV 3XO के साथ हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, रेनॉल्ट किगर, निसान मैग्नाइट हैं। इन मॉडल को लेकर कंपनियों के अलग-अलग माइलेज के दावे हैं। खास बात ये है कि ARAI माइलेज का दावा रियल वर्ल्ड माइलेज से मेल नहीं खाता। हम यहां पर इन सभी मॉडल का रियल वर्ल्ड माइलेज बता रहे हैं।
1. महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)
महिंद्रा की ऑल न्यू XUV 3XO में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। हम 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion TGDi पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिसन से जोड़ा गया है। मैनुअल में 230Nm के मुकाबले इस ऑटोमैटिक में इसका पावर आउटपुट 128bhp और 250Nm है। ARAI दावे के मुताबिक इसका माइलेज 18.2kmpl है। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान शहर में इसने 9.61kmpl और हाईवे पर 18.08kmpl का माइलेज दिया। इस तरह इसका औसत माइलेज 13.85kmpl रहा।
2. हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
हुंडई वेन्यू में हाई-टेक 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 118bhp और 172Nm का टॉर्क देता है। यह पावरफुल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल है जो पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो के साथ आता है। ARAI के अनुसार इसका माइलेज 18.3kmpl है। हालांकि, जब बात इसके रियल वर्ल्ड माइलेज की होती है तब इसने सिटी में 12.58kmpl और हाईवे पर 18.8kmpl का माइलेज दिया। इस तरह इसका औसत माइलेज 15.70kmpl रहा।
3. मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)
मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर इंजन मिलता है, जो 102bhp का पावर और 136Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह सिटी स्पीड और हाईवे पर भी पावरफुल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। ARAI के मुताबिक ये 19.89Kmpl का माइलेज देती है। हालांकि, जब इसके रियल वर्ल्ड माइलेज की टेस्टिंग की गई तो सिटी में इसने 13.1kmpl और हाईवे पर 18.63kmpl का माइलेज दिया। इस तरह इसका औसत माइलेज 15.87kmpl रहा।
4. टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा मोटर्स के नेक्सन सबसे बिकने वाली दूसरे नंबर की कार है। इसमें 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 118bhp और 170Nm का टॉर्क देता है। दिलचस्प बात यह है कि एसयूवी में एक 7-स्पीड DCA गियरबॉक्स मिलता है, जो बूस्ट पर न होने पर टर्बो-पेट्रोल के लो-एंड ड्रैग को मास्क करता है। ARAI के मुताबिक ये 17.44Kmpl का माइलेज देती है। हालांकि, जब इसके रियल वर्ल्ड माइलेज की टेस्टिंग की गई तो सिटी में इसने 9.1kmpl और हाईवे पर 16.6kmpl का माइलेज दिया। इस तरह इसका औसत माइलेज 12.85kmpl रहा।
5. किआ सोनेट (Kia Sonet)
किआ सोनेट में इस साल कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। अब इसमें ADAS और बहुत कुछ नए अपडेट मिलते हैं। वेन्यू की तरह, इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिलता है जिसमें या तो 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT होता है। यह स्मार्टस्ट्रीम G 1.0 T-GDi पेट्रोल एक साइलेंट और स्मूथ इंजन है जो 120bhp और 172Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे अच्छे थ्रॉटल रिस्पॉन्स और मिड-रेंज के लिए ट्यून किया गया है, इसलिए आपको आगे निकलने के लिए लगातार फ्लोर पर जाने की जरूरत नहीं है। ARAI के मुताबिक ये 19.2kmpl का माइलेज देती है। हालांकि, जब इसके रियल वर्ल्ड माइलेज की टेस्टिंग की गई तो सिटी में इसने 9.84kmpl और हाईवे पर 17.72kmpl का माइलेज दिया। इस तरह इसका औसत माइलेज 13.78kmpl रहा।
6. रेनॉल्ट किगर (Renault Kiger)
इस कॉम्पैक्ट SUV में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह तीन-सिलेंडर मिल सबसे रिफाइन इंजनों में से एक नहीं है, लेकिन किसी भी ड्राइविंग मोड में काफी कूल है। CVT गियरबॉक्स अपनी शिफ्ट क्वालिटी के साथ स्मूथ रहता है और थ्रॉटल भी अच्छी तरह से कैलिब्रेट किया हुआ लगता है। ARAI के मुताबिक ये 17.63Kmpl का माइलेज देती है। हालांकि, जब इसके रियल वर्ल्ड माइलेज की टेस्टिंग की गई तो सिटी में इसने 10.38kmpl और हाईवे पर 17.38kmpl का माइलेज दिया। इस तरह इसका औसत माइलेज 13.88kmpl रहा।
7. निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)
निसान मैग्नाइट देश के अंदर मिलने वाली सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। ये टर्बो पावर वाली छोटी कार आपको शानदार परफॉरमेंस और सहज और सहज ड्राइविंग एक्सीपियंस के लिए प्रेरित करती है। इसका इंजन 100bhp का पावर जनरेट करता है। ARAI के मुताबिक ये 17.7Kmpl का माइलेज देती है। हालांकि, जब इसके रियल वर्ल्ड माइलेज की टेस्टिंग की गई तो सिटी में इसने 12.74kmpl और हाईवे पर 18.24kmpl का माइलेज दिया। इस तरह इसका औसत माइलेज 15.59kmpl रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।