Hindi Newsऑटो न्यूज़Wardwizard partners with Speedforce to boost Joy e bike service

1000 से ज्यादा शोरूम पर मिलेंगे इस कंपनी के ई-व्हीकल, 50000 नए ग्राहकों तक पहुंचने का प्लान

  • जॉय ई-बाइक और जॉय ई-रिक के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाले प्रमुख मैन्युफैक्चर में से एक वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने भारत की टू-व्हीलर सर्विस चेन स्पीडफोर्स के साथ जॉइंट वेंचर की घोषणा की है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 04:48 PM
share Share

जॉय ई-बाइक और जॉय ई-रिक के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाले प्रमुख मैन्युफैक्चर में से एक वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने भारत की टू-व्हीलर सर्विस चेन स्पीडफोर्स के साथ जॉइंट वेंचर की घोषणा की है। इस साझेदारी का उद्देश्य जॉय ई-बाइक के ग्राहकों को आफ्टर-सेल्स का बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करना और देश भर में 1000 से अधिक टचपॉइन्ट का विस्तार करना है। स्पीडफोर्स 350 से अधिक लोकेशनों पर अपने सर्विस सेंटरों के व्यापक नेटवर्क के जरिए हर आउटलेट से हर महीने औसतन 150 व्हीकल की सर्विसिंग करता है। ऐसे में जॉय ई-बाइक को उम्मीद है कि इस जॉइंट वेंचर के साथ यह देश भर में हर महीने 50,000 से अधिक नए ग्राहकों तक पहुंचेगा।

इस जॉइंट वेंचर के तहत स्पीडफोर्स अपने आउटलेट्स पर एक्सक्लूसिव तौर से जॉय ई-बाइक मॉडलों को रिटेल भी करेगा, जिससे ग्राहक एक ही लोकेशन पर आसानी से जॉय ई-बाइक खरीद सकेंगे और इसकी सर्विसिंग भी करा सकेंगे। इससे उन क्षेत्रों में जॉय ई-बाइक की पहुंच बढ़ेगी, जहां वर्तमान में शोरूम उपलब्ध नहीं हैं। इस तरह उपलब्धता बढ़ने से वार्डविजर्ड की पहुंच नए ग्राहकों तक बढ़ेगी और देश भर में इसकी मौजूदगी सशक्त होगी।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा ने स्कॉर्पियो को किया टैक्स फ्री! ग्राहकों के 1.80 लाख रुपए बच रहे

स्पीडफोर्स जिसका इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) व्हीकल की सर्विसिंग में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। इसने पर्यावरण के अनुकूल एवं हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देते हुए ईवी सर्विस सेगमेंट में एंट्री की है। इस जॉइंट वेंचर के माध्यम से स्पीडफोर्स, स्थाई परिवहन के लिए जॉय ई-बाई की प्रतिबद्धता को समर्थन प्रदान करते हुए हरित परिवहन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। ग्राहक न सिर्फ जॉय ई-बाइक के शोरूमों पर बल्कि देश भर में स्पीडफोर्स के आउटलेट्स पर भी अपने व्हीकल की सर्विसिंग करा सकेंगे, खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां जॉय ई-बाइक के सर्विस स्टेशन मौजूद नहीं हैं।

इसके अलावा, स्पीडफोर्स आउटलेट्स पर जॉय ई-बाइक के स्पेयर पार्ट्स, लुब्रिकेन्ट्स और टेकनिकल सपोर्ट भी उपलब्ध होंगे ताकि ग्राहक आधुनिक सर्विस एवं मेंटेनेंस सर्विसेज का लाभ उठा सकें। यह व्यापक नेटवर्क विशेष रूप से उत्तर-पूर्वी भारत के उन क्षेत्रों में कारगर साबित होगा, जहां वार्डविजर्ड की मौजूदगी सीमित रही हैं।

ये भी पढ़ें:इस SUV पर आया पूरे 5 लाख का डिस्काउंट, लेकिन लेने में दिखानी होगी जल्दबाजी

वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, यतिन गुप्ते ने कहा कि हम जॉय ई-बाइक के अनुभव को बेहतर बनाने, अपने पार्टनर्स को सहयोग प्रदान करने और नए मार्केट्स में विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्पीडफोर्स के साथ यह साझेदारी हमारे व्यापक सर्विस नेटवर्क का विस्तार करेगी। साथ ही, हमारे प्रोडक्ट्स को बड़े मार्केट में दर्शाने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध करागी। इससे न सिर्फ हमारे प्रोडक्ट्स की पहुंच बल्कि इनकी बिक्री भी बढ़ेगी।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 22.49 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 10.9 - 20.45 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 26.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx

₹ 7.51 - 13.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें