Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kodiaq attracts limited period offers of up to Rs 5 lakh

लिमिटेड ऑफर: इस SUV पर आया पूरे 5 लाख का डिस्काउंट, लेकिन खरीदने में दिखानी होगी जल्दबाजी

  • स्कोडा इंडिया भारतीय बाजार में अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है। पहले जहां कंपनी ने सब फोर-मीटर SUV सेगमेंट में काइलक को लॉन्च किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 01:15 PM
share Share
Follow Us on

स्कोडा इंडिया भारतीय बाजार में अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है। पहले जहां कंपनी ने सब फोर-मीटर SUV सेगमेंट में काइलक को लॉन्च किया है। तो दूसरी तरफ, कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप SUV कोडियाक पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इस कार पर 5 लाख रुपए के बेनिफिट्स दे रही है। कोडियाक SUV की एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपए है। ये सिर्फ सिंगल वैरिएंट में आती है। ये डिस्काउंट लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है। ग्राहकों का इसका फायदा 30 नवंबर तक भी नहीं मिलेगा।

कारवाले की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी कोडिया SUV पर मिलने वाले ज्यादातर बेनिफिट्स सिर्फ 2023 स्टॉक पर ही दिए जा रहे हैं। हालांकि, कोडियाक SUV खरीदने में रुचि रखने वाले ग्राहकों को अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्कोडा डीलरशिप से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। माना जा रहा है कि कंपनी इस SUV का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। इस वजह से भी इसके पुराने मॉडल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अपडेटेड न्यू थ्री-रो SUV मार्च 2025 में एंट्री कर सकती है।

ये भी पढ़ें:टाटा की न्यू कर्व में मिलेगा CNG ऑप्शन, कंपनी अगले महीने जोड़ रही नए वैरिएंट

अपडेटेड कोडियाक के फीचर्स
अपडेटेड कोडियाक में मिलने वाले चेंजेस की बात करें तो इसमें नए स्प्लिट LED हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए Sलॉय व्हील और ग्रिल, सी-आकार की LED टेललाइट्स और टेलगेट पर सिग्नेचर 'स्कोडा' लेटरिंग के साथ अपडेट डिजाइन मिलेगा। इंटीरियर में नए डुअल-टोन थीम, ऑटो-डिमिंग IRVM, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच वर्चुअल कॉकपिट और एक बड़ा 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके अलावा ADAS सुइट भी मिल हो सकता है।

ये भी पढ़ें:नेक्सन EV 45 का रियल वर्ल्ड रेंज टेस्ट, 489Km नहीं फुल चार्ज पर बस इतना ही दौड़ी

अपडेटेड कोडियाक का इंजन
अपकमिंग स्कोडा कोडियाक का पावरट्रेन इसके पिछले मॉडल से लिया जाएगा। यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के जरिए 187bhp का पावर और 320Nm की पीक टॉर्क देता है। कोडियाक के अलावा, स्कोडा 2025 तक फेसलिफ्टेड कुशाक, नई सुपर्ब और एन्याक EV को भी लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि काइकल भारतीय बाजार में सफल होती है तब कंपनी सब 4-मीटर सेगमेंट में कुछ नई SUVs भी प्लान करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें