लिमिटेड ऑफर: इस SUV पर आया पूरे 5 लाख का डिस्काउंट, लेकिन खरीदने में दिखानी होगी जल्दबाजी
- स्कोडा इंडिया भारतीय बाजार में अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है। पहले जहां कंपनी ने सब फोर-मीटर SUV सेगमेंट में काइलक को लॉन्च किया है।
स्कोडा इंडिया भारतीय बाजार में अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है। पहले जहां कंपनी ने सब फोर-मीटर SUV सेगमेंट में काइलक को लॉन्च किया है। तो दूसरी तरफ, कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप SUV कोडियाक पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इस कार पर 5 लाख रुपए के बेनिफिट्स दे रही है। कोडियाक SUV की एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपए है। ये सिर्फ सिंगल वैरिएंट में आती है। ये डिस्काउंट लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है। ग्राहकों का इसका फायदा 30 नवंबर तक भी नहीं मिलेगा।
कारवाले की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी कोडिया SUV पर मिलने वाले ज्यादातर बेनिफिट्स सिर्फ 2023 स्टॉक पर ही दिए जा रहे हैं। हालांकि, कोडियाक SUV खरीदने में रुचि रखने वाले ग्राहकों को अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्कोडा डीलरशिप से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। माना जा रहा है कि कंपनी इस SUV का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। इस वजह से भी इसके पुराने मॉडल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अपडेटेड न्यू थ्री-रो SUV मार्च 2025 में एंट्री कर सकती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Rolls-Royce Wraith
₹ 5 Cr Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
अपडेटेड कोडियाक के फीचर्स
अपडेटेड कोडियाक में मिलने वाले चेंजेस की बात करें तो इसमें नए स्प्लिट LED हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए Sलॉय व्हील और ग्रिल, सी-आकार की LED टेललाइट्स और टेलगेट पर सिग्नेचर 'स्कोडा' लेटरिंग के साथ अपडेट डिजाइन मिलेगा। इंटीरियर में नए डुअल-टोन थीम, ऑटो-डिमिंग IRVM, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच वर्चुअल कॉकपिट और एक बड़ा 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके अलावा ADAS सुइट भी मिल हो सकता है।
अपडेटेड कोडियाक का इंजन
अपकमिंग स्कोडा कोडियाक का पावरट्रेन इसके पिछले मॉडल से लिया जाएगा। यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के जरिए 187bhp का पावर और 320Nm की पीक टॉर्क देता है। कोडियाक के अलावा, स्कोडा 2025 तक फेसलिफ्टेड कुशाक, नई सुपर्ब और एन्याक EV को भी लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि काइकल भारतीय बाजार में सफल होती है तब कंपनी सब 4-मीटर सेगमेंट में कुछ नई SUVs भी प्लान करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।