Hindi Newsऑटो न्यूज़Wardwizard Innovations Mobility New Color Variants for Electric Two Wheelers

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब नए कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे, राइड को बेहतर बनाने कंपनी ने किया ये बदलाव

  • जॉय ई-बाइक ब्रांड और जॉय ई-रिक के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने अपने मॉडल में नए कलर्स जोड़े हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on

जॉय ई-बाइक ब्रांड और जॉय ई-रिक के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने अपने मॉडल में नए कलर्स जोड़े हैं। कंपनी ने अपने लोकप्रिय प्रोडक्ट्स हाई-स्पीड सेगमेंट में जैन नेक्स्ट नानू प्लस और लो-स्पीड सेगमेंट में जैन नेक्स्ट नानू के नए रेड कलर वैरिएंट लॉन्च किए हैं। उपभोक्ताओं की त्योहारों की खुशियां बढ़ाना और उन्हें पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के बोल्ड एवं नए ऑप्शन प्रदान करना इस पहल का उद्देश्य है।

वार्डविजर्ड अपने लोकप्रिय ई-स्कूटर के नए रेड कलर के साथ बिग और एनर्जी का नया एहसास लेकर आए हैं। ये नए कलर वैरिएंट देशभर में कंपनी के सभी ऑथोराइज्ड डीलरशिप्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स पर उपलब्ध हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए इस सीजन अपनी जीवनशैली से मैच करती इलेक्ट्रिक राइड के साथ वाइब्रेन्ट एनर्जी को चुनना बेहद आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:हीरो ने लॉन्च किया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कितना खास है ये मॉडल?

लॉन्च के अवसर पर यतिन गुप्ते, चेयरमैन और प्रबन्धन निदेशक, वार्डविजर्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा कि फेस्टिव के इस सीजन हमारे जैन नेक्स्ट नानू प्लस और जैन नेक्स्ट नानू मॉडल्स के नए वाइब्रेन्ट रेड कलर को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम पर्यावरण के अनुकूल आधुनिक और किफायती समाधानों के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने और उनके लिए त्योहारों के इस सीजन को यादगार बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति ने खोल दिए न्यू डिजायर के सारे पत्ते, 11 नवंबर को होगा कीमत का अनाउंस

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग से साफ है कि लोग पर्यावरण के अनुकूल व्हीकल्स और इनसे उत्पन्न होने वाले आर्थिक अवसरों के बारे में जागरुक हो रहे हैं। वार्डविजर्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी लिमिटेड भारत में डिजाइनिंग और मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देकर स्थानीयकरण और मेक-इन-इंडिया को गति प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। स्कूटरों का प्रोडक्शन गुजरात के वड़ोदरा स्थित कंपनी की आधुनिक मैनुफैक्चरिंग यूनिट में किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें