Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero to enter Europe, UK with Vida Z electric scooter

हीरो ने लॉन्च किया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कितना खास ये मॉडल; कितनी दमदार बैटरी?

  • हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लोबल मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में विस्तार कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने EICMA 2024 मोटर शो में अपने कई प्रोडक्ट पेश किए हैं। इनमें हीरो वीडा जेड (Hero Vida Z) इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 01:16 PM
share Share
Follow Us on

हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लोबल मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में विस्तार कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने EICMA 2024 मोटर शो में अपने कई प्रोडक्ट पेश किए हैं। इनमें हीरो वीडा जेड (Hero Vida Z) इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है। कंपनी ने लेटेस्ट प्रोडक्ट VIDA Z ग्लोबल ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। यह स्कूटर एक कम्फर्ट राइड देता है। साथ ही, डेली यूजेस के लिए पूरी तरह परफेक्ट है। हीरो के पास जर्मनी में एक टेक्नोलॉजी सेंटर (TCG) है और उसने इटली, स्पेन, फ्रांस और यूके में अपने डिस्ट्रीब्यूटर पार्टनर भी नियुक्त किए हैं।

विडा Z चार्जिंग के कई तरीकों, रिमूवेबल बैटरी, विश्वसनीय प्रदर्शन और MY VIDA ऐप के माध्यम से कनेक्टेड और सेफ्टी सूट की अतिरिक्त गारंटी की सुविधा प्रदान करके 'चिंता मुक्त सवारी' का एक्सपीरियंस देता है। VIDA Z अत्याधुनिक परमानेंट मैग्‍नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) ड्राइव ट्रेन के साथ आता है, जो दक्षता, कम रखरखाव खर्च और शानदार प्रदर्शन का सबसे अच्छा संयोजन प्रदान करता है। हीरो मोटोकॉर्प अभी भारत में विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रहा है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है। यह 100 शहरों और 150 डीलर्स के पास उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:मारुति ने खोल दिए न्यू डिजायर के सारे पत्ते, 11 नवंबर को होगा कीमत का अनाउंस

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉड्यूलर आर्किटेक्चर 2.2 kWh से लेकर 4.4 kWh बैटरी तक की बैटरी क्षमता के साथ आता है। यह व्हीकल नए युग के अत्याधुनिक कनेक्टिविटी सूट + क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म से लैस होगा। यह नया प्लेटफॉर्म ओनर को व्हीकल की स्थिति की निगरानी/ट्रैकिंग, चोरी/मूवमेंट का पता लगाने, जियोफेंसिंग, अनाधिकृत उपयोग के मामले में वाहन को रोकने और सर्विस स्टेशन पर जाए बिना ओवर द एयर (OTA) अपडेट करने की सुविधा से लैस होगा।

ये भी पढ़ें:टॉप से कम नहीं स्कोडा काइलक का बेस वैरिएंट, जानिए इसमें कितना कुछ मिलेगा

स्कूटर के प्रमुख डिजाइन एलीमेंट में हैंडलबार शामिल है, जो स्कूटर की खूबसूरती को और निखारता है। इसके अलावा इसमें टच-इनेबल्ड टीएफटी डिस्प्ले और इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ ग्रेडेबिलिटी मिलती है। कंपनी 2025-26 से छह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल विदा रेंज में और चार मॉडल Zero Motors के साथ साझेदारी में लाने की योजना बना रहा है। हीरो के कुल रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का हिस्सा अभी भी कम है, लेकिन कंपनी को इसे और बढ़ाने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें