Hindi Newsऑटो न्यूज़volkswagen virtus touches 50000 unit sales mark in india

फॉक्सवैगन की इस सेडान ने छुआ भारत में 50000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा, जानिए पूरी डिटेल्स

फॉक्सवैगन वर्टस के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ और 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 10:27 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से सेडान सेगमेंट के कारों की डिमांड रही है। इनमें होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस जैसी कार खूब पॉपुलर है। अब फॉक्सवैगन इंडिया ने ऐलान किया है कि कंपनी की पॉपुलर सेडान वर्टस ने भारतीय मार्केट में 50,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) ने यह आंकड़ा लॉन्च होने के 28 महीने के अंदर हासिल कर डाली। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि फॉक्सवैगन वर्टस 17,000 यूनिट बिक्री के साथ साल 2024 की हाईएस्ट सेलिंग मिड-साइज सेडान भी रही है। दूसरी ओर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फॉक्सवैगन वर्टस को साल 2026 तक मिड-लाइफ अपडेट मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं फॉक्सवैगन वर्टस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:टोयोटा की इस 7-सीटर कार का फेस्टिव एडिशन लॉन्च, 26km/kg से ज्यादा का होगा माइलेज

इतनी है वर्टस की कीमत

बता दें कि कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, एलईडी हेडलैंप्स, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद हैं। मार्केट में फॉक्सवैगन वर्टस का मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज से होता है। फॉक्सवैगन वर्टस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.41 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:नए अवतार में लॉन्च हुई जीप मेरिडियन, जानिए वेरिएंट वाइज कीमत

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो फॉक्सवैगन वर्टस में 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी 1.0-लीटर मैनुअल वेरिएंट में 19.40 kmpl, 1.0-लीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट में 18.12 kmpl और 1.5-लीटर डीसीटी वेरिएंट में 18.67 kmpl माइलेज देने का दावा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें