नए अवतार में लॉन्च हुई जीप मेरिडियन, जानिए वेरिएंट वाइज कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स
जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट में पावरट्रेन के तौर पर मौजूदा 2.0-लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखा गया है जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दिग्गज कार निर्माता कंपनी जीप ने अपनी पॉपुलर एसयूवी मेरिडियन के अपडेटेड वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट (Jeep Meridian Facelift) को 5 सीटर और 7 सीटर, दोनों कंफीग्रेशन में लॉन्च किया है। जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि एसयूवी की डिलीवरी इस महीने के अंत से शुरू हो जाएगी। बता दें कि कंपनी ने जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट को कुल 4 ट्रिम में लॉन्च किया है। इसके अलावा, अपडेटेड मेरिडियन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है। हालांकि, कंपनी ने कार के मौजूदा पावरट्रेन को बरकरार रखा है। आइए जानते हैं जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
धांसू हैं कार के फीचर्स
अगर डिजाइन की बात करें तो बाहर की तरफ मेरिडियन में अब हल्के से बदले हुए ग्रिल दिखाई देते हैं। इसके अलावा, कार में नए 18-इंच के अलॉय-व्हील ऑफर किए गए हैं। वहीं, अंदर की तरफ डैशबोर्ड को कॉपर स्टिचिंग के साथ नया साबर फिनिश मिलता है। इसके अलावा, कार में सीटों के लिए नया बेज अपहोल्स्ट्री है। दूसरी ओर कार में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जारी है।
दमदार इंजन से लैस है कार
दूसरी ओर कार के टॉप-स्पेक ओवरलैंड ट्रिम में सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है। वहीं, जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि कार में मौजूदा 2.0-लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखा गया है जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
जानिए वेरिएंट वाइस कीमत
बता दें कि कंपनी ने जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट के लोंगिट्यूड वेरिएंट को 24.99 लाख रुपये, मेरिडियन लोंगिट्यूड प्लस वेरिएंट को 27.50 लाख रुपये, मेरिडियन लिमिटेड (O) वेरिएंट को 30.49 लाख रुपये जबकि जीप मेरिडियन ओवरलैंड वेरिएंट को 36.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।