Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Rumion Festive Edition launched in India check details

टोयोटा की इस 7-सीटर कार का फेस्टिव एडिशन लॉन्च, 26km/kg से ज्यादा का होगा माइलेज

टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) का फेस्टिव एडिशन भारत में लॉन्च हो चुका है। टोयोटा की इस 7-सीटर कार का माइलेज 26km/kg से ज्यादा का होगा। आइए इस फेस्टिव एडिशन की खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 07:46 PM
share Share

कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने एक और मॉडल का फेस्टिव एडिशन लॉन्च किया है। इस बार यह रुमियन (Rumion) का फेस्टिव मॉडल है। इस MPV को एक शानदार एक्सेसरीज पैकेज मिलता है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने ग्लैंजा (Glanza), अर्बन क्रूजर टेजर (Urban Cruiser Taisor) और अर्बन क्रूजर हायराइडर (Urban Cruiser Hyryder) का भी फेस्टिव एडिशन लॉन्च किया था। आइए जरा विस्तार से इस रुमियन के फेस्टिव एडिशन की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:महंगी हुई 7 एयरबैग से लैस टोयोटा की ये 8-सीटर कार, इसके लिए अब इतना ज्यादा लगेगा

न्यू रुमियन (Rumion) फेस्टिव एडिशन टोयोटा जेनुअन एक्सेसरीज (Toyota Genuine Accessory- TGA) पैकेज पेश करती है, जिसकी कीमत Rs. 20,608 है। लेकिन, इसको ग्राहकों को किसी अतिरिक्त लागत पर नहीं पेश किया जा रहा है। इसके अपडेट की बात करें तो इसमें मड फ्लैप्स, कार्पेट मैट्स, क्रोम डोर वाइजर और रूफ एज स्पॉइलर शामिल हैं। इसमें टेलगेट, रियर बम्पर, हेडलैंप, नंबर प्लेट और बॉडी साइड मोल्डिंग जैसे एलीमेंट के लिए भी गार्निश हैं।

वैरिएंट और इंजन पावरट्रेन

टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) फेस्टिव एडिशन को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। ग्राहक इसे तीन वैरिएंट S, G और V में चुन सकते हैं।

टोयोटा रुमियन का माइलेज

टोयोटा (Toyota) रुमियन क्रमशः पेट्रोल और CNG वैरिएंट के लिए 20.51kmpl और 26.11km/kg तक का माइलेज का दावा करती है।

ये भी पढ़ें:अर्टिगा छोड़ इस इस 7-सीटर पर टूटे लोग, इस पर सिर्फ इतने दिन का है वेटिंग

टोयोटा रुमियन का वेटिंग पीरियड

मारुति अर्टिगा पर बेस्ड टोयोटा की 7-सीटर रुमियन की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। ग्राहकों में टोयोटा रुमियन के सीएनजी वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। टोयोटा की ये एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज मॉडल है, लेकिन अगर आप अर्टिगा के लंबे वेटिंग टाइम से परेशान हैं, तो आप रुमियन चुन सकते हैं। जी हां, क्योंकि अक्टूबर माह में बुक करने वाले लोगों को इसकी डिलीवरी महज एक-दो महीने के अंदर मिल सकती है। जी हां, क्योंकि इसका वेटिंग पीरियड 1 से 2 महीने तक का है।

टोयोटा रुमियन की कीमत

टोयोटा रुमियन एमपीवी की कीमत भारतीय बाजार में 10,44,000 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13,73,000 (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें