हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली इस SUV पर ताबड़तोड़ टूट रहे ग्राहक, अब छुआ 100000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा
फॉक्सवैगन टाइगुन के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसमें, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा पंच जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) का। बता दें कि फॉक्सवैगन इंडिया ने टाइगुन ने कुल 1,00,000 यूनिट एसयूवी बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, इस आंकड़े को पार करने में फॉक्सवैगन टाइगुन को महज 3 साल लगे। हाल में ही जारी हुए SIAM के थोक आंकड़ों के अनुसार, अगस्त के अंत तक घरेलू बाजार में 67,140 टाइगुन बेची गईं जबकि इसकी 32,742 इकाइयों का निर्यात किया गया जो 99,000 यूनिट से अधिक होता है। आइए जानते हैं फॉक्सवैगन टाइगुन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
दमदार इंजन से लैस है एसयूवी
अगर पावरट्रेन की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो अधिकतम 115bhp की पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जबकि दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो अधिकतम 150bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि इस एसयूवी में पावरफुल इंजन के साथ एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी भी दी गई है। कार के इंजन को ऑटोमेटिक और मैनुअल, दोनों गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि ग्राहकों के लिए मौजूदा समय में फॉक्सवैगन टाइगुन 2 वेरिएंट, डायनेमिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में उपलब्ध है।
इतनी है एसयूवी की कीमत
दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो फॉक्सवैगन टाइगुन के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस एंड्रॉयड एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा मौजूद है। बता दें कि मार्केट में फॉक्सवैगन टाइगुन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से होता है। फॉक्सवैगन टाइगुन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.70 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।