Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai exter will be exported to south africa

भारत में तहलका मचाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को एक्सपोर्ट होगी ये धांसू हुंडई SUV, जानिए डिटेल्स

हुंडई एक्सटर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 05:37 PM
share Share
Follow Us on

भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी एक्सटर को अब लिमिटेड दक्षिण अफ्रीका निर्यात करने जा रही है। बता दें कि कंपनी साल 2004 से ही दक्षिण अफ्रीका को अपनी कारों का एक्सपोर्ट कर रही है। यानी कि हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) अब दक्षिण अफ्रीका एक्सपोर्ट होने वाली 8वीं मॉडल बन गई है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका भेजे गए मॉडलों के लाइनअप में ग्रैंड i10 NIOS, ऑरा, i20, i20 N लाइन, वेन्यू, वेन्यू एन लाइन और अल्काजर शामिल हैं। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, हुंडई एक्सटर के शुरुआती निर्यात बैच में 996 यूनिट शामिल हैं। आइए जानते हैं हुंडई एक्सटर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:बीते महीने इस कंपनी के 8 मॉडल को मिले 10000 से ज्यादा नए ग्राहक

धांसू फीचर्स से लैस है कार

बता दें कि हुंडई एक्सटर में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके टॉप लाइन वैरिएंट्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डे-नाइट IRVM, रियरव्यू कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:हुंडई इस SUV से मार्केट में मचा सकती है धमाल! ये 4 बातें बना रही दूसरों से अलग

इतनी है एसयूवी की कीमत

अगर पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई एक्सटर में 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वहीं, दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन से लैस है जो 69bhp की अधिकतम पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि हुंडई एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.28 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें