Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki 8 models got more than 10000 new customers in august 2024

इस कंपनी की कारों पर ताबड़तोड़ टूटे खरीददार, इसके 8 मॉडल को मिले 10000 से ज्यादा नए ग्राहक

मारुति सुजुकी ब्रेजा ने अगस्त, 2024 की ओवरऑल कार बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान मारुति ब्रेजा ने 32 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 19,190 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 04:06 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों का दबदबा बरकरार है। बता दें कि मारुति सुजुकी देश की टॉप सेलिंग कार कंपनी भी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई कार बिक्री में मारुति सुजुकी के 8 मॉडल को 10,000 से ज्यादा नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, कंपनी की मारुति सुजुकी ब्रेजा ने ओवरऑल कार बिक्री में भी टॉप पोजीशन हासिल किया। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा ने 32 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 19,190 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेजा को कुल 14,572 नए ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं बीते महीने मारुति के सभी 8 मॉडल की बिक्री के बारे में जिसे 10,000 से ज्यादा ग्राहक मिले।

ये भी पढ़ें:फुल चार्ज पर 331Km नहीं दौड़ पाएगी MG विंडसर, इतने KM में बैटरी हो जाएगी खत्म!

51 पर्सेंट बढ़ गई अर्टिगा की बिक्री

कंपनी की बिक्री लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही। मारुति सुजुकी अर्टिगा ने बीते महीने सालाना आधार पर 51 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 18,580 यूनिट कार की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही। मारुति सुजुकी वैगनआर ने बीते महीने सालाना आधार पर 6 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 16,450 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने बीते महीने 31 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 12,844 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी बलेनो रही। मारुति सुजुकी बलेनो ने बीते महीने 33 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 12,450 यूनिट कार की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई क्रेटा EV, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

डिजायर को भी मिले 10000 से ज्यादा ग्राहक

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने बीते महीने 2 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 12,387 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर मारुति सुजुकी ईको रही। मारुति सुजुकी ईको ने बीते महीने 7 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 10,950 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी डिजायर रही। मारुति सुजुकी डिजायर ने बीते महीने 20 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,627 यूनिट कार की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें