Hindi Newsऑटो न्यूज़Volkswagen Taigun and Virtus Highline Plus variants launched check details

फॉक्सवैगन ने लॉन्च किया इन 2 धाकड़ मॉडलों का नया गजब वैरिएंट, ठूंस-ठूंसकर भरे कई एडवांस फीचर

फॉक्सवैगन ने टाइगुन (Volkswagen Taigun) और वर्टस का हाईलाइन प्लस (Virtus Highline Plus) वैरिएंट लॉन्च किया है। इसे AT और MT दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। यह केवल 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 12:39 AM
share Share

फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) और वर्टस के हाइलाइन प्लस (Virtus Highline Plus) वैरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं। उन्हें नए GT-Line वैरिएंट के साथ पेश किया गया था। दोनों कारों को नियमित हाईलाइन (Highline) वैरिएंट की तुलना में फीचर अपग्रेड मिलता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:फॉक्सवैगन की इस सेडान ने छुआ भारत में 50000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा

टाइगुन हाईलाइन प्लस

टाइगुन हाईलाइन प्लस (Taigun Highline Plus) वैरिएंट AT और MT दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 14.27 लाख रुपये और 15.37 लाख रुपये है। यह हाईलाइन (Highline) वैरिएंट की तुलना में क्रमशः 54000 रुपये और 89000 रुपये की बढ़ोतरी है।

वर्टस हाईलाइन प्लस (Virtus Highline Plus)

वर्टस हाईलाइन प्लस (Virtus Highline Plus) वैरिएंट दो-पेडल और तीन-पेडल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 13.88 लाख रुपये और 14.98 लाख रुपये है। यह हाईलाइन (Highline) वैरिएंट की तुलना में क्रमशः 86000 रुपये और 81000 रुपये की बढ़ोतरी है।

जब हम दोनों कारों में हाईलाइन (Highline) ट्रिम पर हाईलाइन प्लस (Highline Plus) को देखते हैं, तो इसमें 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-डिमिंग IRVM, बटन स्टार्ट, सनरूफ, हेडलैंप्स के लिए ऑटो हेडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर और फॉलो मी होम फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:फॉक्सवैगन की इस कार को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक, बिक्री में बनी नंबर-1

इंजन पावरट्रेन

इसमें एकमात्र इंजन VW का 1.0-लीटर TSI पेट्रोल है, जो 114bhp/178Nm का पावर आउटपुट प्रदान करता है। इसे 6-स्पीड MT या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT के साथ लिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें