Hindi Newsऑटो न्यूज़volkswagen virtus becomes the companys top-selling car in september 2024

फॉक्सवैगन की इस कार को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक, पीछे छूटे टाइगुन, टिगुआन; बिक्री में बनी नंबर-1

फॉक्सवैगन वर्टस के इंटीरियर में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 02:38 PM
share Share

दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बिक्री की इस लिस्ट में बीते महीने फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। फॉक्सवैगन वर्टस ने इस दौरान 5.25 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,697 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फॉक्सवैगन टाइगुन रही। फॉक्सवैगन टाइगुन ने बीते महीने 1.58 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,611 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में फॉक्सवैगन टिगुआन रही। फॉक्सवैगन टिगुआन ने इस दौरान 54.97 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 86 यूनिट कार की बिक्री की। आइए जानते हैं फॉक्सवैगन वर्टस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:स्कोडा की इस SUV के सिर सजा नंबर-1 का ताज, अकेले 53% मार्केट पर किया कब्जा

इतनी है फॉक्सवैगन वर्टस की कीमत

बता दें कि कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, एलईडी हेडलैंप्स, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद हैं। मार्केट में फॉक्सवैगन वर्टस का मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज से होता है। फॉक्सवैगन वर्टस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.41 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: अक्टूबर में इन 5 SUV पर मिल रहा ₹2.50 लाख तक का डिस्काउंट

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो फॉक्सवैगन वर्टस में 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी 1.0-लीटर मैनुअल वेरिएंट में 19.40 kmpl, 1.0-लीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट में 18.12 kmpl और 1.5-लीटर डीसीटी वेरिएंट में 18.67 kmpl माइलेज देने का दावा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें