Hindi Newsऑटो न्यूज़Vinfast VF7 teased ahead of Bharat Mobility Expo debut, check all details here

कई इलेक्ट्रिक कारों की हो जाएगी छुट्टी, कहर गिराने आ रही ये इलेक्ट्रिक कार: देखें डिटेल्स

वियतनामी ऑटोमोबाइल निर्माता Vinfast भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV Vinfast VF7 को भारत में जल्द पेश किया जाएगा। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on

वियतनामी ऑटोमोबाइल निर्माता Vinfast भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV Vinfast VF7 को भारत में पेश किया जाएगा। यह गाड़ी Bharat Mobility Expo 2025 में अपनी पहली झलक दिखाएगी। VF7, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से लोकप्रिय है, भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार में एक नई प्रतिस्पर्धा लाने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें:रूद्र मारुति मंदिर के पहले वार्षिकोत्सव में शामिल होंगी प्रख्यात कथावाचक रश्मि मिश्रा

डिजाइन और बैटरी क्षमता

Vinfast VF7 एक 4.5 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक SUV है, जो आधुनिक और प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है। इसमें 75.3kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इसमें सिंगल मोटर (FWD) और डुअल मोटर (AWD) मॉडल है।

इसकी ड्राइविंग रेंज एक चार्ज पर 450 किलोमीटर तक है। यह रेंज इसे शहर और लंबी दूरी के राइड्स दोनों के लिए आदर्श बनाती है।

फीचर्स की लंबी लिस्ट

VF7 को कई एडवांस और प्रीमियम फीचर्स से लैस किया गया है, जो इसे प्रतिस्पर्धा में एक मजबूत विकल्प बनाते हैं।इसमें ड्राइवर-सेंटर्ड बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग और (Advanced Driver Assistance System) सूट जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये फीचर्स इसे प्रीमियम और स्मार्ट SUV का अनुभव प्रदान करते हैं।

किससे है मुकाबला??

Vinfast VF7 का मुकाबला भारत में पहले से मौजूद Hyundai Ioniq 5, Kia EV6, और BYD Sealion 7 जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होगा। खासकर इसके साइज, बैटरी रेंज और एडवांस फीचर्स इसे इन गाड़ियों के मुकाबले में एक दमदार विकल्प बनाते हैं।

Vinfast VF7 भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक नई लहर लाने के लिए तैयार है। इसके प्रीमियम फीचर्स, लंबी रेंज और आकर्षक डिजाइन इसे भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। अगर आप एक ऐसी EV की तलाश में हैं, जो एडवांस टेक और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आए, तो Vinfast VF7 आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकती

ये भी पढ़ें:10.25-इंच स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा; इन फीचर्स से डिजायर पर भारी पड़ेगी टिगोर!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें