Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsAnnual Festival Celebrates Inauguration of Rudra Maruti Temple in Purnia

रूद्र मारुति मंदिर के पहले वार्षिकोत्सव में शामिल होंगी प्रख्यात कथावाचक रश्मि मिश्रा

-फोटो-12: 13 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के थाना चौक में अवस्थित सुविख्यात रुद्र मारुति मंदिर का उद्घाटन एवं भगवान शिव एवं बजरंगबली का प्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 11 Jan 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के थाना चौक में अवस्थित सुविख्यात रुद्र मारुति मंदिर का उद्घाटन एवं भगवान शिव एवं बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा पिछले वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी तिथि तदनुसार 22 जनवरी अर्थात राममंदिर उद्घाटन के दिन ही हुआ था। आज पौष शुक्ल द्वादशी अर्थात 11 जनवरी शनिवार को आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में देश की प्रसिद्ध रामकथा एवं भगवत कथा वाचक वृंदावन निवासी पूज्य रश्मि मिश्रा का शुभागमन हो रहा है। इस वार्षिक उत्सव पर पूज्य रश्मि मिश्रा के मुख से संगीतमय सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती की जाएगी। तत्पश्चात संध्या बेला में हर्षोल्लास के साथ आरती एवं मां अन्नपूर्णा की कृपा से भोग रुपी प्रसाद वितरण का 126 वां शनिवार होगा। पूज्य रश्मि मिश्रा को यहां लाने का श्रेय पूर्णिया के सुविख्यात तिवारी बाबा महाराज को जाता है। इस अवसर पर तिवारी बाबा का भी सानिध्य एवं आशीर्वाद हम श्रद्धालुओं को मिलेगा। हम नगर वासियों एवं समस्त सनातनियों के लिए ख़ुशी एवं गौरव का क्षण है। श्रीरूद्र मारुति मंदिर की सर्व व्यवस्था प्रमुख पल्लवी मिश्रा एवं संचालक श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह सभी सनातनियों एवं श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि इस विशेष महत्त्व के पावन अवसर पर पधार कर पूज्य रश्मि मिश्रा के अमृतमय पाठ का श्रवण करें एवं अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इस अवसर पर श्रीराम सेवा संघ के ओजस्वी व कर्मठ समर्पित सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर को भगवा ध्वज पताका से भगवा मय कर दिया गया है। फूल मालाओं से सुसज्जित मंदिर अलौकिक छटा बिखेर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें