टाटा की इन 2 कारों की ऑटो एक्सपो में चुपके से होने वाली है एंट्री, डीलर्स ने किया खुलासा! कीमत ₹5 लाख
- टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज देने को तैयार है। दरअसल, कंपनी के डीलर सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इस इवेंट में अपने पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती और एंट्री लेवल टियागो हैचबैक का अपडेट वर्जन पेश कर सकती है।
टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज देने को तैयार है। दरअसल, कंपनी के डीलर सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इस इवेंट में अपने पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती और एंट्री लेवल टियागो हैचबैक का अपडेट वर्जन पेश कर सकती है। साथ ही, टिगोर सेडान का भी अपडेट मॉडल की एंट्री हो सकती है। हालांकि, मोटरिंग शो में डेब्यू के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियली पुष्टि नहीं की गई है। कंपनी की तरफ से ऐसा कहा गया है कि वो 2025 के लिए फेसलिफ्टेड टियागो और टिगोर को तैयार कर रही है।
टियागो और टिगोर को यदि अपडेट मिलता है, तो ये पूरे 5 साल के बाद आएगा। इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2020 में कारों को अपडेट किया था। तब इन कारों को इसलिए अपडेट किया गया था ताकि अपने सेगमेंट में इनकी डिमांड बनी रहे। माना जा रहा है कि नए अपडेट में इन कारों में कॉस्मेटिक चेंजेस शामिल होंगे। जिसमें अपडेट किए गए बंपर, हेडलैंप और टेल लैंप के साथ नए डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर सेक्शन शामिल होंगे। इंटीरियर में रिफ्रेश अपहोल्स्ट्री और एक्स्ट्रा फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Tiago EV
₹ 7.99 - 11.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tigor EV
₹ 12.49 - 13.75 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tiago NRG
₹ 6.7 - 8.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tigor
₹ 6 - 9.4 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tiago
₹ 5 - 8.75 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इन चेंजेस से टियागो और टिगोर को अपने-अपने सेगमेंट में कॉम्पटीशन बनाए रखने में मदद मिलेगा। खास तौर से बाद वाली को मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज से नया कॉम्पटीशन देखने को मिल रहा है, क्योंकि दोनों सेडान के हाल ही में नई जेन मॉडल आ चुके हैं। कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी बड़ा अपडेट मिल चुका है। बता दें कि टियागो और टिगोर को भारतीय बाजार में पहली बार 2016 में लॉन्च किया गया था। टाटा टियागो की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख से शुरू है।
माना जा रहा है कि नए अपडेट के बाद इन दोनों कारों की सेल्स में इजाफा हो सकता है। हालांकि, इन कारों में मैकेनिकल चेंजेस होने की उम्मी काफी कम है। ये अपने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन MT और AMT ऑप्शन के साथ जारी रह सकती हैं, जबकि ट्विन-सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी बनी रहेगी। कंपनी इस एक्सपो में हैरियर EV भी पेश कर सकती है, जिसे इस फाइनेंशियल ईयर के खत्म होने से पहले लॉन्च करने की तैयारी है। टाटा अविन्या EV पर भी काम कर रहा है जो अगले फाइनेंशियल ईयर में ही आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।