क्या बढ़ने वाली हैं इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें? गडकरी ने दिए इसके संकेत; खरीदने में देरी जेब पर पड़ेगी भारी
- देश के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के लिए सबकुछ बढ़िया चल रहा है। एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट को इस साल शानदार ग्रोथ मिली है। तो इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी जमकर रही।
देश के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के लिए सबकुछ बढ़िया चल रहा है। एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट को इस साल शानदार ग्रोथ मिली है। तो इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी जमकर रही। इस बीच, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल संकेत दिए हैं कि इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में इजाफा किया जा सका है। दरअसल, ग्रीन भारत समिट में गडकरी ने कहा कि अब इलेक्ट्रिक कारों को सब्सिडी की जरूरत नहीं है।
गडकरी के इस बयान के बाद उम्मीद लगाई रही है कि इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। फिलहाल, इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलती है। सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी देने के पीछे इस सेगमेंट में ग्राहकों को आकर्षित करना। हालांकि, गडकरी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी करने का उनका निजी मत है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHyundai Kona Electric
₹ 23.79 - 23.98 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XEV 9e
₹ 21.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BYD Atto 3
₹ 24.99 - 33.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
गडकरी ने कारों पर लगाए जाने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के बारे में कहा कि इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) यानी पेट्रोल और डीजल व्हीकल पर 48% की दर से GST लगाया जाता है। दूसरी तरफ, इलेक्ट्रिक कारों पर सिर्फ 5% की दर से GST लगाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी की डिमांड कर रहा है तो अब इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी की जरूरत नहीं है।
गडकरी ने ये भी कहा है कि इलेक्ट्रिक कारों पर पहले से ही 5% की दर से GST लगाया जा रहा है, जो काफी कम है। इतने कम GST पर भी कोई सब्सिडी की डिमांड कर रहा है तो यह काफी ज्यादा हो जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ साल के दौरान भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में काफी मैच्योरिटी देखने को मिली है। बता दें इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में तगड़ी सालाना ग्रोथ देखने को मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।