Hindi Newsऑटो न्यूज़nitin gadkari statement on electric cars price in green bharat summit

क्या बढ़ने वाली हैं इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें? गडकरी ने दिए इसके संकेत; खरीदने में देरी जेब पर पड़ेगी भारी

  • देश के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के लिए सबकुछ बढ़िया चल रहा है। एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट को इस साल शानदार ग्रोथ मिली है। तो इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी जमकर रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 05:07 PM
share Share
Follow Us on

देश के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के लिए सबकुछ बढ़िया चल रहा है। एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट को इस साल शानदार ग्रोथ मिली है। तो इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी जमकर रही। इस बीच, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल संकेत दिए हैं कि इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में इजाफा किया जा सका है। दरअसल, ग्रीन भारत समिट में गडकरी ने कहा कि अब इलेक्ट्रिक कारों को सब्सिडी की जरूरत नहीं है।

गडकरी के इस बयान के बाद उम्मीद लगाई रही है कि इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। फिलहाल, इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलती है। सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी देने के पीछे इस सेगमेंट में ग्राहकों को आकर्षित करना। हालांकि, गडकरी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी करने का उनका निजी मत है।

ये भी पढ़ें:स्कॉक में बची ना रह जाए एक भी कार, कंपनी दे रही 1 लाख का ईयरएंड डिस्काउंट

गडकरी ने कारों पर लगाए जाने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के बारे में कहा कि इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) यानी पेट्रोल और डीजल व्हीकल पर 48% की दर से GST लगाया जाता है। दूसरी तरफ, इलेक्ट्रिक कारों पर सिर्फ 5% की दर से GST लगाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी की डिमांड कर रहा है तो अब इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी की जरूरत नहीं है।

गडकरी ने ये भी कहा है कि इलेक्ट्रिक कारों पर पहले से ही 5% की दर से GST लगाया जा रहा है, जो काफी कम है। इतने कम GST पर भी कोई सब्सिडी की डिमांड कर रहा है तो यह काफी ज्यादा हो जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ साल के दौरान भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में काफी मैच्योरिटी देखने को मिली है। बता दें इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में तगड़ी सालाना ग्रोथ देखने को मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें