Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen C3 Big Yearend Discounts Up To Rs 1 Lakh

स्कॉक में बची ना रह जाए एक भी कार, कंपनी दे रही 1 लाख का ईयरएंड डिस्काउंट; कीमत भी 6.16 लाख

  • सिट्रोन इंडिया इस महीने अपनी कारों पर बिग ईयरएंड डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी की इस लिस्ट में उसकी एंट्री लेवल हैचबैच C3 भी शामिल है। कंपनी इस कार पर पूरे 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 02:16 PM
share Share
Follow Us on

सिट्रोन इंडिया इस महीने अपनी कारों पर बिग ईयरएंड डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी की इस लिस्ट में उसकी एंट्री लेवल हैचबैच C3 भी शामिल है। कंपनी इस कार पर पूरे 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.16 लाख से 10.27 लाख रुपए के बीच हैं। पिछले 6 महीनों में इस हैचबैक की हर महीने औसतन 246 यूनिट बिकी हैं। यानी इस कार की सेल्स काफी कमजोर हो चुकी है। अपने कॉम्पटीटर के सामने ये कहीं नहीं टिकती। यही वजह है कि कंपनी इसकी सेल्स में इजाफा करने ये ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। C3 का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला मारुति इग्निस, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसे मॉडल से होता है।

इस हैचबैक में C3 एयरक्रॉस और बेसाल्ट कूप SUV की तरह 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर से जोड़ा जाएगा। इसमें दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन बरकरार हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 80 बीएचपी और 115 एनएम का आउटपुट है। दूसरी ओर, 1.2-लीटर टर्बो दो पावर आउटपुट और दो गियरबॉक्स के साथ आएगा। 6-स्पीड मैनुअल 108 बीएचपी और 190 एनएम का उत्पादन करता है जबकि नया ऑटोमैटिक वर्जन 108 बीएचपी पंप करेगा लेकिन 205 एनएम का उच्च टॉर्क आउटपुट देगा।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Audi RS Q8

Audi RS Q8

₹ 2.07 Cr

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660

₹ 17.74 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457

₹ 4.14 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kawasaki Z900 RS

Kawasaki Z900 RS

₹ 16.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Pulsar RS200

Bajaj Pulsar RS200

₹ 1.74 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:किआ सिरोस SUV की भारतीय बाजार में एंट्री, 3 जनवरी से शुरू होगी बुकिंग

सिट्रॉन C3 ब्लैक कलर की सीट फेब्रिक, फ्रेंच ऑटोमेकर चार मोनोटोन रंग, 6 डुअल-टोन कलर के साथ आती है। डैशबोर्ड पर एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के सपोर्ट वाला 10-इंच का टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, एक चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट को शामिल किया गया है। इसमें 15-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, फ्रंट फॉग लैंप, रियर स्किड प्लेट, रियर वाइपर वॉशर, रियर डिफॉगर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:इस कार को नहीं मिल रहे ग्राहक, अब कंपनी दे रही ₹1.70 लाख का डिस्काउंट

2024 सिट्रोन C3 के फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे। जबकि LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेंटर कंसोल से डोर एरिया में रिपोजिशन किए गए पावर विंडो स्विच, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर को शामिल किया गया है। खास बात ये है कि इसकी कीमत मार्केट में मौजूद दूसरी सभी हैचबैक से काफी कम है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म की मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें