अगले सप्ताह आएगी अपडेटेड बजाज पल्सर RS 200, लॉन्च से पहले ही हो गया फीचर्स का खुलासा!
- बजाज ने हाल ही में नई पल्सर को लेकर एक टीजर जारी किया है। हालांकि, कंपनी ने इसके नाम का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में बाइकवाले ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस नए टीजर में कंपनी ने अपडेटेड पल्सर RS 200 को लॉन्च करने की बात कही है।
बजाज ने हाल ही में नई पल्सर को लेकर एक टीजर जारी किया है। हालांकि, कंपनी ने इसके नाम का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में बाइकवाले ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस नए टीजर में कंपनी ने अपडेटेड पल्सर RS 200 को लॉन्च करने की बात कही है। ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिर से इसी तरह का टीजर जारी किया है। उम्मीद है कि बजाज अगले हफ्ते की शुरुआत में इसका आफिशियली अनाउंसमेंट करेगा।
अपडेटेड पल्सर RS 200 का डिजाइन
अपडेट की गई बजाज पल्सर RS 200 में कुछ हद तक वही डिजाइन और हार्डवेयर मिलने की संभावना है। इसलिए, इसमें ट्विन प्रोजेक्टर लाइट के साथ-साथ एंगुलर फेयरिंग पर कट और क्रीज शामिल होंगे। हालांकि, बजाज 2025 पल्सर RS 200 के लिए कुछ नए कलर ऑप्शन पेश कर सकता है। इमें कुछ डु्अल-टोन सेटअप के साथ भी आ सकते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंBajaj Pulsar RS200
₹ 1.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Joy e-bike Gen Next Nanu
₹ 77,400 - 88,250
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Bajaj Pulsar 125
₹ 83,846 - 91,610
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Bajaj Pulsar 150
₹ 1.11 - 1.15 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Joy e-bike Gen Next Nanu Plus
₹ 88,000
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
अपडेटेड पल्सर RS 200 के फीचर्स
इसके दूसरे चेंजेस की बात करें तो पल्सर RS 200 में एक नया पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिल सकता है, जो कि NS200 पर देखते हैं। इसमें स्पीडोमीटर, रेव काउंटर, ओडोमीटर और फ्यूल लेवल रीडआउट जैसे सभी जरूरी रीडआउट होंगे। कॉल, SMS नोटिफिकेशन और बहुत कुछ के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी होगी।
अपडेटेड पल्सर RS 200 का इंजन
बाइक में 199cc सिंगल-सिलिंडर इंजन होगा, जो 24.13bhp का पावर और 18.74 Nm का टॉर्क बनाता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यहां तक कि टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक के साथ-साथ ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक भी बरकरार रखे जाएंगे। यह रोड-बायस्ड टायर में लिपटे 17-इंच के व्हील पर फर्राटा भरेगी। नए अपडेट के साथ इसकी कीमत मौजूदा RS 200 की एक्स-शोरूम 1.74 लाख रुपए ज्यादा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।