इस साल का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 जनवरी को होगा लॉन्च; रेंज 110KM, टॉप स्पीड 100Km होगी!
- देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में इस साल नए स्कूटर लॉन्च की शुरुआत एथर एनर्जी करेगी। दरअसल, एथर एनर्जी 4 जनवरी 2025 को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में इस साल नए स्कूटर लॉन्च की शुरुआत एथर एनर्जी करेगी। दरअसल, एथर एनर्जी 4 जनवरी 2025 को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। माना जा रहा है कि ये 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, क्योंकि यह ब्रांड की सबसे लोकप्रिय मॉडल है। लंबे समय से ये बड़े अपडेट का इंतजार भी कर रही है। एथर के CEO और को-फाउंडर, तरुण मेहता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर स्कूटर के अपडेटेड मॉडल के आगमन के बारे में जानकारी दी और अपडेट के बारे में संकेत दिए थे।
ब्रांड ने एक सप्ताह पहले एक प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया था, जिसमें एक रेस ट्रैक पर उसके एक स्कूटर को 160cc मोटरसाइकिल और 125cc स्कूटर सहित दो ICE व्हीकल के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाया गया था। इन दोनों पोस्ट से संकेत मिलता है कि 450X को प्रदर्शन में सुधार मिला है जबकि तरुण के टीजर में बढ़ी हुई सुरक्षा के बारे में भी बताया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMahindra BE 6
₹ 18.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ather Energy 450x
₹ 1.43 - 1.57 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ather Energy 450S
₹ 1.17 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ather Energy Rizta
₹ 1.12 - 1.47 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ather Energy 450 Apex
₹ 1.95 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
परफॉर्मेंस के मामले में 450X की टॉप स्पीड 100Km/h तक बढ़ सकती है, जो 450 एपेक्स के बराबर है। 450X का मौजूदा वर्जन की टॉप स्पीड 90Km/h है। इसकी वास्तविक बैटरी रेंज में भी वृद्धि की उम्मीद भी कर रहे हैं, जो मौजूदा 90KM (2.9kWh) और 110KM (3.7kWh) से बढ़कर 110KM (3.7kWh) हो सकती है। तरुण मेहता की पोस्ट में 'ट्रैक-टियन' शब्द भी शामिल है, जो इस बात का संकेत हो सकता है कि स्कूटर को स्किड कंट्रोल नामक अपने मौजूदा ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम का एक एजवांस्ड वर्जन मिल सकता है।
इसके नए एथरस्टैक 6 सॉफ्टवेयर को शामिल करने के साथ-साथ कई सॉफ्टवेयर अपडेट भी पैकेज का हिस्सा होने चाहिए। अपडेट के साथ ही कीमत में भी बढ़ोतरी होगी। जनवरी 2025 से सभी एथर स्कूटर की कीमत में लगभग 5,000 रुपए की बढ़ोतरी होगी। अभी तक, एथर 450X की कीमत 1.40 लाख रुपए (प्रो पैक के बिना 2.9kWh) से शुरू होती है। 1.75 लाख रुपए (प्रो पैक के साथ 3.7kWh) तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।